CM नीतीश का राज्य के लोगों को आश्वासन, 'वायरल बुखार-डेंगू से लड़ने के लिए तैयार बिहार'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar985504

CM नीतीश का राज्य के लोगों को आश्वासन, 'वायरल बुखार-डेंगू से लड़ने के लिए तैयार बिहार'

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में वायरल बुखार और डेंगू को लेकर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि दो दिन पहले हमने स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा बैठक की है और जिलों में निगरानी के लिए टीम भेजी है.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य वायरल बुखार से लड़ने के लिए तैयार (फाइल फोटो)

Patna: बिहार में वायरल बुखार (Viral Fever) व डेंगू जैसे बीमारियों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में इन बीमारियों के खिलाफ लड़ने के लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली है. जनता दरबार में हिस्सा लेने के बाद मुख्यमंत्री (CM Nitish Kumar) ने पत्रकारों से बातचीत की.

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में वायरल बुखार और डेंगू को लेकर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि दो दिन पहले हमने स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा बैठक की है और जिलों में निगरानी के लिए टीम भेजी है. सीएम ने कहा कि सीवान में डेंगू (Dengue) का कोई मामला सामने नहीं आया है.

इसके साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि सारण में 1 और गोपालगंज में डेंगू के 9 मामले सामने आये हैं. विभाग द्वारा जो भी कार्रवाई करनी है वो सब किया जा रहा है. पटना में भी इसको लेकर जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर सभी कार्य किये जा रहे हैं.

वायरल बुखार पर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट
वायरल बुखार से बच्चों के प्रभावित होने को लेकर हमने स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. राज्य के सुप्रीमो नीतीश कुमार ने साफ किया कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. वायरल बुखार को लेकर अस्पतालों में सभी जरुरी चीजों का इंतजाम है. नीतीश कुमार ने साफ किया कि अस्पतालों में बेड, चिकित्सक और दवा की कोई कमी नहीं है. यूपी से सटे जिलों में इसका प्रकोप ज्यादा सामने आया है. 

17 सितंबर को नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर होगा टीकाकरण
पहले भी कई तरह की बीमारियां सामने आती रही है, जिसको लेकर हर संभव कदम उठाये जाते रहे हैं. अभी ऐसी स्थिति नहीं है लेकिन फिर भी सरकार पूरी तरह से अलर्ट है. बिहार में कोरोना से बचाव को लेकर बड़े पैमाने पर टीकाकरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर बिहार में बड़े पैमाने पर टीकाकरण किया जायेगा. इसको लेकर बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Dr. Raghuvansh Prasad Singh Death anniversary: ताउम्र नहीं छोड़ा लालू का साथ, रखी थी मनरेगा की नींव

केंद्र सरकार जो उचित समझती है वो मदद करती है
बाढ़ से हुई क्षति को लेकर केंद्र सरकार से क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ से बिहार के कई क्षेत्र प्रभावित होते रहे हैं. केंद्रीय टीम यहां आकर बाढ़ से हुई क्षति का आकलन करने के बाद अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को देती है, जिसके बाद केंद्र सरकार जो उचित समझती है वो मदद करती है. इस बार भी केंद्रीय टीम ने बाढ़ प्रभावित सभी क्षेत्रों का जायजा लिया है. सीएम ने कहा कि केंद्र से आए अधिकारियों के सामने राज्य ने बाढ़ आपदा से हुए नुकसान व मदद के लिए अपनी बात रखी है.

सूखे लेकर अधिकारियों को फिर से आकलन का निर्देश
सूखे की स्थिति को लेकर भी अधिकारियों को फिर से आकलन करने का निर्देश दिया गया है. कल से दो दिनों तक जिलों के प्रभारी मंत्री अपने-अपने जिले का दौरा करके अधिकारियों और स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सभी चीजों को आकलन करेंगे. बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत देने को लेकर कृषि और आपदा प्रबंधन विभाग मिलकर काम कर रहा है ताकि मदद से कोई वंचित नहीं रहे. हमने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में बैंक लूटने आये डकैत, पुलिस के एनकाउंटर में एक की मौत व 3 घायल

बाढ़ से कई किसान खेती नहीं कर पाये हैं, उन्हें भी मदद के निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ का पानी आने के कारण कई किसान खेती नहीं कर पाये हैं, हमने ऐसे किसानों को भी मदद करने का निर्देश दिया है. आकलन करने के बाद ऐसे किसानों तक भी मदद पहुंचायी जायेगी. बाढ़ से अब तक के हुए नुकसान का आकलन कर मदद की जा रही है. हमलोग इस बार पूरे तौर पर एक साथ आकलन करा रहे हैं ताकि कोई आपदा पीड़ित मदद से वंचित नहीं रहे. आने वाले दिनों में बाढ़ की संभावना को लेकर भी हम सबको सजग रहना है.

Trending news