मुजफ्फरपुर के मोतीपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां बैंक लूट की घटना को अंजाम देने आए चार अपराधियों व पुलिस के बीच जमकर गोली चली है. दोनों तरफ से कई राउंड फायर किए जाने की सूचना है.
Trending Photos
Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर के मोतीपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां बैंक लूट की घटना को अंजाम देने आए चार अपराधियों व पुलिस के बीच जमकर गोली चली है. दोनों तरफ से कई राउंड फायर किए जाने की सूचना है. पुलिस के इस एनकाउंटर में एक बदमाश की मौत हो गई है जबकि तीन अन्य को गोली लगी है.
गोली लगने की वजह से तीन बदमाशों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सूत्रों ले मिली जानकारी के अनुसार, चारों बदमाशों को गोली लगी है. इसके अलावा, दो स्थानीय लोगों को भी गोली लगने की खबर सामने आ रही है.
ये भी पढ़ें- पटना में बदमाशों ने JAP नेता को घर के बाहर बुलाकर मारी गोली, गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती
इस घटना के बाद सभी घायल अपराधियों को पुलिस अस्पताल भेजा है. मोतीपुर थाना क्षेत्र के पचरुखी बैंक ऑफ बरौदा शाखा की यह घटना है. इस बारे में जिला के पुलिस कप्तान जयंतकांत ने भी जानकारी दी है. इस समय अपराधियों का इलाज मेडिकल कॉलेज में हो रहा है. इसके अलावा, दो स्थानीय लोगों का इलाज निजी अस्पताल में जारी है.
(इनपुट- मनोज)
'