Manjhi Corona Positive: बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को कोरोना, पत्नी समेत कई सदस्य संक्रमित
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1062097

Manjhi Corona Positive: बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को कोरोना, पत्नी समेत कई सदस्य संक्रमित

रिपोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री मांझी, उनकी पत्नी शांति देवी, उनकी पुत्री पुष्पा मांझी, बहू दीपा मांझी सहित परिवार के अन्य सदस्य और सुरक्षाकर्मी समेत 18 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 

Manjhi Corona Positive: बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को कोरोना, पत्नी समेत कई सदस्य संक्रमित

पटना: Manjhi Corona Positive: बिहार में कोरोना अब तेजी से पांव पसार रहा है. राज्य में जहां नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) के करीब 100 चिकित्सक पिछले दो दिनों में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, वहीं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और उनकी पत्नी सहित उनके परिवार के कई सदस्य भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं.
मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने सोमवार को बताया कि मांझी सहित उनके परिवार के कई सदस्यों को पिछले कुछ दिनों से खांसी और सर्दी थी. रविवार को सुरक्षा के मद्देनजर कोरोना की जांच करवाई गई, जिसकी रिपोर्ट सोमवार को आई है.

  1. परिवार के अन्य सदस्य और सुरक्षाकर्मी समेत 18 लोग संक्रमित
  2. कोरोना संक्रमित होने के बाद सभी होम आइसोलेशन में रह रहे हैं

सभी होम आइसोलेशन में
उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री मांझी, उनकी पत्नी शांति देवी, उनकी पुत्री पुष्पा मांझी, बहू दीपा मांझी सहित परिवार के अन्य सदस्य और सुरक्षाकर्मी समेत 18 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि मांझी इस समय अपने पूरे परिवार के साथ गया जिले के अपने पैतृक गांव महकार में हैं और कोरोना संक्रमित होने के बाद वहीं सभी होम आइसोलेशन में रह रहे हैं.

जनता दरबार बंद करने की मांग
इधर, मांझी ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री से 'जनता दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम को स्थगित करने का आग्रह किया है. मांझी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह है कि जनता दरबार कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित रखा जाए, राज्यहित में यह कारगर फैसला होगा.

84 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री प्रत्येक सोमवार को जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल होते हैं, जहां वे लोगों की समस्या सुनते हैं और समाधान की पहल करते हैं. गौरतलब है कि राज्य में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. एनएमसीएच में रविवार को 194 लोगों की आरटीपीसीआर जांच में 84 चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

यह भी पढ़िएः कोरोना से लड़ाई के लिए 'हथियार' बना रहे कैदी, कर रहे अच्छी कमाई

Trending news