Patna: पटना हाई कोर्ट में राज्य सरकार व इसके पदाधिकारियों का पक्ष रखने के लिए अधिवक्ताओं के पैनल बनाने हेतु ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं.  अपर महाधिवक्ता के 10 पदों, राजकीय अधिवक्ता के 15 पदों, सरकारी वकील के 20 पदों व स्थायी सलाहकार के 20 पदों के लिये आवेदन मांगे गए हैं.  उक्त आशय का एक नोटिस राज्य सरकार के विधि विभाग द्वारा जारी किया गया है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इनकी नियुक्ति बिहार विधि पदाधिकारी (वचनबद्धता) नियमावली, 2021 के तहत की जाएगी.  उक्त पदों पर नियुक्ति हेतु  योग्यता, अनुभव व अन्य शर्तें राज्य सरकार के विधि विभाग के वेबसाइट एचटीटीपीएस://स्टेट.बिहार.जी ओवी.आईएन/ लॉ/ पर उपलब्ध है.  नोटिस में यह सलाह दिया गया है कि वेबसाइट पर आवेदन भरने से पहले उम्मीदवारों को बिहार विधि पदाधिकारी (वचनबद्धता) नियमावली, 2021 सावधानी पूर्वक देख लेना चाहिए.  उम्मीदवारों को आगामी 26 नवंबर, 2021 से सिर्फ ऑनलाइन मोड में आवेदन देने को कहा गया है.  आवेदन भरने की अंतिम तारीख 16 दिसंबर, 2021 रखी गई है.  


विधि विभाग के ज्ञापांक- 6949/जे, दिनांक - 16. 08. 2018 में निर्धारित शुल्कादि और समय समय पर राज्य सरकार द्वारा यथासंशोधित शुल्क देय होगा.  आवेदन प्रपत्र में वर्णित सभी प्रमाण-  पत्र  साक्षात्कार के समय मूल रूप से प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा.  निर्देश का अनुपालन नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की अर्हता के संबंध में निर्णय लेने हेतु विधि विभाग स्वतंत्र रहेगा.  


ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान, कहा- HIV संक्रमितों को राज्य सरकार कर रही आर्थिक मदद


विज्ञापन हेतु निर्धारित ऑनलाइन आवेदन से अलग, मुद्रित, टंकित, हस्तलिखित आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.  ऑनलाइन आवेदन करने के बाद रजिस्टर्ड डाटा को एडिट करने का प्रावधान नहीं है.  एक योग्य अभ्यर्थी द्वारा सभी कोटियों में से केवल एक ही कोटि हेतु ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.