पटनाः Hanuman Puja Mantra:एक भजन तो आपने सुना होगा, दुनिया चले न श्री राम के बिना, राम न मिलेंगे हनुमान के बिना. मंगलवार का पावन दिन वीर बजरंग बली की आराधना का दिन होता है. सिर्फ हनुमान जी का नाम जपने मात्र से ही व्यक्ति के सभी संकट और दुख दूर हो जाते हैं. मगंलवार के दिन हनुमान जी की पूजा से कुंडली में सूर्य की दशा भी ठीक होती है. इससे करियर और कारोबार में तरक्की के रास्ते खुलते जाते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंगल कमजोर हो तो करें जाप
अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल कमजोर है तो जातक पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. जीवन में समस्त दुखों, संकटों और समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए हनुमान जी की पूजा के बाद इन मंत्रों का जाप अवश्य करें. 


ॐ हं हनुमते नम:
ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकायं हुं फट्
ॐ हं पवननन्दनाय स्वाहा
ॐ नमो हरि मर्कट मर्कटाय स्वाहा
ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा
ॐ नमो भगवते हनुमते नम:


आर्थिक तंगी दूर करने के लिए
 ऊँ नमो भगवते पंचवदनाय पश्चिमुखाय गरुडानना
मं मं मं मं मं सकल विषहराय स्वाहा।।
इस मंत्र का जाप करने से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है. आर्थिक तंगी से गुजर रहे लोगों को नियमित रूप से स्नान-ध्यान के बाद कम से कम 11 बार इस मंत्र का जाप करना चाहिए. इससे जीवन में आ रही आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती है.


महावीर हनुमान को प्रसन्न करने के लिए
ॐ हं हनुमंते रुद्रात्मकाय हुं फट्
नियमित रूप से पूजा करने के समय इस मंत्र का जाप अवश्य करें. हनुमान जी की पूजा से पहले इस मंत्र का उच्चारण करें. ऐसा माना जाता है कि इस मंत्र का जाप करने से बजरंगबली जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं.


हनुमान अष्टदशाक्षर मंत्र 
नमो भगवते आन्जनेयाये महाबलाये स्वाहा.
इस मंत्र के जाप से बड़े से बड़ा कष्ट भी कट जाता है और जीवन सफल बनता है. 


इन मंत्रों का भी करें जाप
1. ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसहांरणाय सर्वरोगाय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा.
2. मनोजवं मारुतुल्यवेगं जितेंद्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्. वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये.
3. ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय.
4. ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा.
5. नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः
6. मर्कटेश महोत्साह सर्वशोक विनाशन


यह भी पढ़िएः Daily Panchang: आज पापमोचनी एकादशी का पारण, जानिए पंचांग में क्या है खास