IND vs ENG: तीसरे टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI हुई तय! इस युवा खिलाड़ी को मिलेगा वापसी का मौका
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1251620

IND vs ENG: तीसरे टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI हुई तय! इस युवा खिलाड़ी को मिलेगा वापसी का मौका

भारत और इंग्लैंड  के बीच आज  तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. शनिवार को खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले को 49 रनों से जीतकर टीम इंडिया सीरीज अपने नाम कर चुकी है. ऐसे में भारतीय टीम इस मैच को जीतकर का क्लीन स्वीप करना चाहेगी.

 (फाइल फोटो)

Ranchi: भारत और इंग्लैंड  के बीच आज  तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. शनिवार को खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले को 49 रनों से जीतकर टीम इंडिया सीरीज अपने नाम कर चुकी है. ऐसे में भारतीय टीम इस मैच को जीतकर का क्लीन स्वीप करना चाहेगी. वहीं, इंग्लैंड आखिरी मैच में अपना सम्मान बचाने के लिए जीत दर्ज करना चाहेगी.

भारत क्लीन स्वीप करना चाहेगा

भारतीय टीम पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है. ऐसे कप्तान रोहित शर्मा अपने बेंच स्ट्रेंथ को मौका दे सकते हैं. गेंदबाजी में टीम इंडिया बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. बल्लेबाजों ने भी भारतीय टीम ने इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ शानदार खेल दिखाया है. ऐसे में बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, लेकिन रोहित की नजर क्लीन स्वीप पर होगी.  जबकि सीरीज गंवा चुकी इंग्लिश टीम बदलाव जरूर आज करना चाहेगी. आज फिल्ट साल्ट पर जरुर कप्तान जोस बटलर विचार कर सकते हैं.
 
भारत का पलड़ा भारी

ट्रेंट ब्रिज का पिच हमेशा से बल्लेबाजों के मददगार रहा है. अभी तक 12 मैंच इस मैदान पर खेला गया है जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 7 बार जीत दर्ज की है. भारत ने इस मैदान पर तीन टी20 मैच खेला है. जिसमें 2 में जीत और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. 

दूसरी और इंग्लैंड की टीम भी तीन मैच इस मैदान पर खेला है. जिसमें दो मैच में हारे हैं जबकि एक मैच में जीत दर्ज की है. अगर देखा जाए तो भारत का पलड़ा भारी है. वैसे पिच स्पिनरों के लिए मददगार है. तेज गेंदबाजों को जरूर विकेट निकालने में संघर्ष करना होगा.

कैसा रहेगा मौसम

ट्रेंट ब्रिज में बारिश होने की संभावना शून्य है. फिर भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. मैच के दौरान धूप खिली रहेगी. तापमान 18 से 24 डिग्री सेल्सिस के बीच रहने का अनुमान है. ऐसे में बिना किसी बाधा के मैच पूरा होने की संभावना है.

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या,दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई.

इंग्लैंड 

जोस बटलर (कप्तान)  फिल साल्ट,डेविड मलान, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, मैथ्यू पार्किंसन, रिचर्ड ग्लीसन.

 

Trending news