BPSC Student Protest Live Highlights: सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली 3 जजों की बेंच आज यानी मंगलवार (7 जनवरी) इस मामले की सुनवाई करने वाली है. उधर जमानत मिलने के बाद प्रशांत किशोर सरकार के प्रति और ज्यादा आक्रामक हो गए हैं. तो वहीं सांसद पप्पू यादव भी बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ खड़े हैं.
Trending Photos
BPSC Supreme Court Verdict Live Updates: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) प्रिलिम्स परीक्षा रद्द करने की मांग का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. पूरे प्रदेश में परीक्षा को रद्द करके फिर से परीक्षा कराने की याचिका को लेकर आज यानी मंगलवार (7 जनवरी) सुनवाई होने वाली है. चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली 3 जजों की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी. याचिकाकर्ता ने परीक्षा में कथित गड़बड़ी की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज की निगरानी में सीबीआई से करवाने की भी मांग की है. उधर जमानत मिलने के बाद प्रशांत किशोर सरकार के प्रति और ज्यादा आक्रामक हो गए हैं. उन्होंने सरकार को उखाड़ फेंकने का प्रण लिया है. वहीं पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ खड़े हैं. उन्होंने इस मामले में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की है.