तेजप्रताप का कहना है कि लालू को दिल्ली में बंधक बना लिया गया है. उन्होंने कहा कि RJD का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के लिए 4-5 लोग ऐसा कर रहे हैं.
Trending Photos
Patna: बिहार में 'तेज ब्रदर्स' के बीच साइलेंट वॉर पिछले काफी वक्त से चल रहा है. तेजप्रताप यादव रह-रह कर आरजेडी के लिए समस्याएं पैदा करते जा रहे हैं, तो तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) 'संकटमोचक' बनकर उन समस्याओं का हरण करने में लगे हैं.
RJD की बढ़ी फजीहत
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के नए बयान से RJD की फजीहत और बढ़ गई है. दरअसल, तेजप्रताप ने इस बार पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को लेकर बड़ा दावा किया है. तेजप्रताप का कहना है कि लालू को दिल्ली में बंधक बना लिया गया है. उन्होंने कहा कि RJD का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के लिए 4-5 लोग ऐसा कर रहे हैं. तेज प्रताप के इस दावे के बाद सूबे की सियासत में खलबली मच गई है.
ये भी पढ़ें-'लालू यादव को दिल्ली में बंधक बनाया गया, गेट में रस्सा बांधकर पटना आने से रोकने की कोशिश'
JDU ने मुक्त कराने की दी सलाह
लालू के बंधक बनाने के मुद्दे पर JDU ने तेज प्रताप को सलाह दी है. पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि वो लालू को बंधन से मुक्त करवाएं. उन्होंने कहा कि इस काम में सरकार भी उनकी मदद करेगी. नीतीश कुमार ने साल 2007 में ही माता- पिता की सुरक्षा और उनके भरण-पोषण में दिक्कत आने पर जिला प्रशासन को आवेदन देने का कानून बनाया है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन तेज प्रताप की अपील पर समुचित कार्रवाई करेगा.
बड़े के रहते छोटे को सौंपी जा रही गद्दी
उधर, बीजेपी का कहना है कि जो 'महाभारत' में हुआ था वो लालू परिवार में हो रहा है. बीजेपी प्रवक्ता मृत्युंजय झा ने कहा कि बड़े बेटे के रहते छोटे बेटे को आरजेडी की गद्दी सौंपी जा रही है.
कांग्रेस ने बताया पारिवारिक मसला
हालांकि, कांग्रेस इसे पारिवारिक मसला बताते हुए कन्नी काटती नजर आई. कांग्रेस नेता हरखू झा ने कहा कि हमारा आरजेडी के साथ पॉलिटिक्ल संबंध है पारिवारिक नहीं. कांग्रेस पार्टी को इससे कोई लेना-देना नहीं है.
RJD का टिप्पणी से इनकार
वहीं, RJD एमएलसी रामबली चंद्रवंशी ने तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के बयान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. एमएलसी ने कहा कि लालू प्रसाद बिल्कुल ठीक है और वो स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Tej Pratap Yadav से छिनेगी विधानसभा की सदस्यता? इस मामले में HC पहुंची JDU
लालू के व्यक्तित्व से मैच नहीं करते आरोप
इस बीच, एक कार्यक्रम में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से जब मीडिया ने तेज के दावे पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, 'लालू जी का जो व्यक्तित्व है वह आरोपों से मैच नहीं खाता है. लालू प्रसाद लंबे समय तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे, रेल मंत्री रहे, दो-दो प्रधानमंत्री को उन्होंने बनाया, लालकृष्ण आडवाणी को भी उन्होंने गिरफ्तार करवाया. इसलिए लालू प्रसाद का जो व्यक्तित्व है वह आरोपों से मैच नहीं खाता है.'
RJD ने हर बार भुगता खामियाजा!
तेजप्रताप यादव को अपने बयान पर बेशक कोई रंज नहीं हो, लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि उन्होंने जब भी मुंह खोला है पार्टी को उसका खामियाजा भुगतना ही पड़ा है.
(इनपुट-आशुतोष चंद्रा)