Makar Sankranti 2022: इन संदेशों से खास बनेगी मकर संक्रांति, आप भी दीजिए बधाई
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1069323

Makar Sankranti 2022: इन संदेशों से खास बनेगी मकर संक्रांति, आप भी दीजिए बधाई

वर्ष 2022 का पहला पर्व मकर संक्रांति अपने साथ ढेर सरे उत्साह और उमंग लेकर आ रहा है. ऐसे में इस खुशी के मौके पर कई लोग कुछ दिन पहले से ही अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं भेजने लगते हैं.

 (फाइल फोटो)

पटनाः Makar Sankranti 2022: वर्ष 2022 का पहला पर्व मकर संक्रांति अपने साथ ढेर सरे उत्साह और उमंग लेकर आ रहा है. ऐसे में इस खुशी के मौके पर कई लोग कुछ दिन पहले से ही अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं भेजने लगते हैं. ऐसे में अगर आप भी कुछ बेहतरीन मकर संक्रांति संदेश के साथ अपने दोस्तों को शुभकामनाएं दे सकते हैं. इन संदेशों से आपके प्रियजनों के बीच और प्रेम बढ़ेगा. 

1- सपनों को लेकर मन में 
उड़ाएंगे पतंग आसमान में
ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग.
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!

2-सूरज की राशि बदलेगी, बहुतों की किस्मत बदलेगी,
यह साल का पहला पर्व होगा, जो बस खुशियों से भरा होगा!
हैप्पी संक्रांति आपको!

3-मीठे गुड़ में मिल गए तिल
उडी पतंग और खिल गए दिल
हर पल सुख और हर दिन शांति 
आप सबके लिए लाए मकर संक्रांति!
मकर संक्रांति की की बधाई!

4-मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली,
ज़िन्दगी में आए खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो संक्रांति का त्यौहार

5- Happy Makar Sankranti
काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की
छू लो आप जिंदगी के सारे कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की,
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!

Makar Sankranti Shubhkamnaye
6-मुंगफली की खुश्बु और गुड़ की मिठास,
दिलों में खुशी और अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको 
मकर संक्रांति का त्यौहार!

 

 

Trending news