गया : इमामगंज पुलिस अनुमंडल अंतर्गत मैगरा थाना क्षेत्र के बागपुर गांव में नाबालिग युवती के साथ हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. एक तरफा दीवानगी और प्यार में युवती को रेप के बाद दरिंदों ने साजिश रचकर हत्या कर दी थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं इस संबंध में इमामगंज डीएसपी अजीत कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि इमामगंज पुलिस अनुमंडल अंतर्गत मैगरा थाना क्षेत्र के बागपुर गांव में नबालिग के साथ के हुई गैंगरेप के मामले में पीड़िता के पिता ने 15 वर्षीय पुत्री के अपहरण की लिखित सूचना मैगरा थाने में दिया था. प्राप्त सूचना के आधार पर थाने में प्राथमिकी नामजद अभियुक्त योगेश भारती पिता शिवचंद भारती और योगेश कुमार पिता मुकेश यादव को बनाया था. ये दोनों उसी गांव के रहने वाले हैं. इसके मामले में अनुसंधान प्रारंभ किया गया. वहीं अनुसंधान के क्रम में 18 जून को थाना को सूचना मिली कि अपहर्ता की हत्या कर शव को गांव के पास ही पहाड़पुर के पहाड़ी पर फेंक दी गई है. उक्त सूचना पर स्थानीय थाना मैगरा एवं अन्य पुलिसकर्मी के साथ हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जांच की.


ये भी पढ़ें- सरदार पटेल छात्रावास से पुलिस ने बरामद किया बारूद, क्या पटना को दहलाने की थी साजिश


ग्रामीणों ने की शव की पहचान 
वहां उपस्थित ग्रामीणों एवं परिजनों के द्वारा शव की पहचान की गई. वहीं शव को देखने पर उसपर कई जगह पर गंभीर चोटें थी और पूरे शव को पत्थर से कुचला गया था. शव के ऊपर बड़ा सा एक पत्थर रखा हुआ था.  उस स्थान पर से एक कमल, चप्पल एवं अन्य संदिग्ध समान बरामद की गई थी. इसके बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर के समीक्षा रिपोर्ट तैयार करते हुए पोस्टमार्टम के लिए गया अनुग्रह नारायण मगर मेडिकल भेज दिया गया. शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. 


वहीं प्रथमदृष्टया इस मामले में बलात्कार के बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया और न्यायालय में सुसंगत धाराओं का सामावेश हेतु प्रतिवेदन दिया गया है. वहीं घटना की गंभीरता से देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा पुलिस अनुमंडल इमामगंज के नेतृत्व में मैगरा थाना अध्यक्ष विश्वजीत कुमार, छकरबंधा थाना अध्यक्ष विनय कुमार, भदवर थाना अध्यक्ष शंभू कुमार एवं अन्य पुलिस वालों के साथ एसआईटी की टीम बनाई गई और घटना की गंभीरता को देखते हुए स्वान दास्ता एवं एफएसएल पटना की टीम को अनुसंधान के सहयोग हेतु बुलाया गया. स्वान दस्ता ने स्थानीय शिव कुमार यादव एवं छोटू यादव घर में प्रवेश किया. तकनीकी अनुसंधान के आधार पर संदिग्ध पाए गए अभियुक्त एवं अन्य अभियुक्तों के बारे में अनुसंधान किया गया. जिसमें कांड के अभियुक्त योगेंद्र भारतीय को 18 जून को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. 


पुलिस के सामने आरोपी ने माना अपना अपराध
इस कांड के सफल उद्भेदन एवं साक्ष्य संकलन हेतु प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त योगेंद्र भारती को न्यायालय से विगत दो दिनों के लिए रिमांड पर लेकर पूछताछ किया गया. पूछताछ के क्रम में योगेंद्र भारती ने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए अपने सहयोगी शिवकुमार, बैजनाथ यादव एवं अन्य लोगों का नाम बताया. इस कांड के नामजद अभियुक्त योगेश कुमार ने भी 26 जून को पुलिस से भयभीत होकर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.  


लड़की से प्रेम करता था मुख्य आरोपी
योगेश कुमार ने मृतक युवती से प्रेम करता था. दोनों का अक्सर छुप-छुपकर मिलना जुलना होता रहता था. दोनों के बीच फोन से भी कई बार बात होती थी. इस बात को लेकर दोनों के परिजनों के बीच नोकझोंक भी हुई थी. जिसमें योगेश ने कई बार घरवालों से पिटाई भी खाई थी. इसके बाद योगेश घर से भागकर कहीं बाहर कमाने चला गया. वहां भी दोनों के बीच मोबाइल से बात हुआ करती थी.  इसी बीच गांव के ही एक युवक से युवती को प्यार हो गया. जब इसकी बात गांव के कुछ लोगों के द्वारा योगेश को पता चली तो उसको यह बात नागवार गुजरा. फिर क्या था युवती की हत्या करने की पुरी प्लानिंग उसने कर ली. इसके बाद योगेश ने प्लानिंग के आधार पर वह अपने मित्र योगेंद्र भारती एवं अन्य लोगों को साथ लिया और युवती को डरा धमका कर उसके घर से अगवा कर भागकर शादी करने की नियत से ले जाकर जंगल में इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया.


दोस्तों के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम 
वहीं डीएसपी अजीत ने कहा कि योगेंद्र भारती इमामगंज स्थित आस्था रेस्टोरेंट्स में मजदूर के रूप में कार्य करता था. जहां से सीसीटीवी में भी घटना की रात्रि को उसके बाहर जाने का फुटेज पुलिस को प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि आगे अनुसंधान के क्रम में अप्राथमिकी अभियुक्त शिव कुमार, बैजनाथ यादव को 26 जून को गिरफ्तार किया गया है. इसी प्रकार इस कांड में योगेंद्र भारतीय और योगेश कुमार, शिव कुमार और बैजनाथ यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.