Patna: भोजपुरी मेगा स्टार पवन सिंह के अन्य गानों की तरह उनके भोजपुरी देवी गीतों को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला है. चैत्र नवरात्रि के मौके पर पवन सिंह के देवी गीत एक बार फिर से जमकर वायरल हो रहे हैं और इन गीतों को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. देवी के हर पूजा पंडाल पर आप पवन सिंह के गाने को बजते हुए सुन सकते हैं. पवन के गानों के बिना मां की अराधना भोजपुरी के दर्शकों को अधूरी लगती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में हम आपके बीच मेगा स्टार पवन सिंह का एक ऐसा भोजपुरी देवी गीत लेकर आए हैं जिसने जमकर हंगामा मचाया है और इसके व्यूज 50 मिलियन के आंकड़े को पार कर गए हैं. इस गाने को जमकर भोजपुरी भाषी लोग पूजा पंडालों में बजा रहे हैं. पवन सिंह के इस भोजपुरी देवी गीत ने पूरा का पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया है. 



पवन सिंह के इस सुपरहिट भोजपुरी देवी गीत 'मईया के आरती' में पावर स्टार की आवाज ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है. इस गीत का वीडियो देखकर आपका मन भी मां की भक्ति में डूब जाएगा. इस भोजपुरी देवी गीत 'मईया के आरती' के बोल आजाद सिंह व श्याम देहाती ने लिखे हैं. वहीं इसका संगीत श्याम-आजाद ने दिया है. इस वीडियो के निर्माण में सहयोग अमित सिंह, संतोष सिंह ने दिया है. वहीं इसकी परिकल्पना दीपक सिंह ने तैयार की है. वहीं इसे रिकॉर्ड राकेश शर्मा ने किया है. वीडियो को संजय कोर्वे ने डायरेक्ट किया है. 


ये भी पढ़ें- आप भी रानी चटर्जी के दीवाने हैं तो ये वीडियो आपको जरूर देखनी चाहिए


पवन सिंह के इस सुपरहिट भोजपुरी देवी गीत 'मईया के आरती' के वीडियो को आप वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. जहां इस नवरात्रि में यह गाना एक बार फिर से जमकर लोगों के द्वारा देखा जा रहा है. इस गाने के वीडियो को 50,397,168 से ज्यादा लोगों ने देखा है और इसे 4 लाख 34 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं.