मधुबनी : बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. फिर भी लगातार बिहार के अलग-अलग जिलों से कच्ची, विदेशी, देसी और बाहर से मंगाई जा रही शराबों के खेप पकड़े जा रहे हैं. बिहार में शराब माफियाओं का हौसला इतना बुलंद है कि वह शराब के कारोबार के लिए पुलिस को भी चकमा देते नजर आते हैं. वहीं प्रदेश भर से आए दिन जहरीली शराब से होनेवाली मौत की खबरें भी लोगों के सामने आती रहती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार में शराब माफिया के भीतर पुलिस का खौफ इस कदर खत्म हुआ है कि अब लोग शराब की होम डिलिवरी तक कराने लगे हैं. जबकि लगातार बिहार पुलिस शराब माफिया के खिलाफ ऑपरेशन चलाती रहती है. बता दें कि बिहार पुलिस ने शराबबंदी कानून के तहत मधुबनी में शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है. बेनीपट्टी एएलटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर हरलाखी थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. 


ये भी पढ़ें- JAC Board 2022 Result: झारखंड बोर्ड के द्वारा जारी 10 वीं के रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा


एएलटीएफ पुलिस टीम ने हरलाखी थाना के उमगांव निवासी अनिरूद्ध यादव के घर में छापेमारी की. जिसमें घर के एक फ्रीज से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई. छापेमारी टीम ने फ्रीज समेत शराब जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार कर थाने के हवाले कर दिया है.  


गिरफ्तार धंधेबाजों की पहचान उमगांव निवासी अनिरूद्ध यादव व दूसरे व्यक्ति की पहचान कौआहा बरही गांव निवासी राम एकबाल यादव के रूप में हुई है.  टीम ने फिर रानीपट्टी गांव निवासी बिकरु सहनी के घर में छापेमारी कर नेपाली देशी शराब बरामद किया. जहां छापेमारी के दौरान गृहस्वामी फरार हो गया. पुलिस गिरफ्तार व्यक्तियों को जेल भेजने की प्रक्रिया में जुट गई है. वहीं फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.