भागलपुरः Sawan 2022 Kanwar Yatra: देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु मशूहर श्रावणी मेले में इस साल पहुंचेंगे. श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन ने कोरोना नियमों का पालन कर सभी इंतजाम पूरे कर लिए हैं. जानकारी के अनुसार अब श्रद्धालु सुल्तानगंज में जल भरने के बाद सीधे झारखंड के देवघर के लिए ट्रेन से जा सकेंगे. रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुल्तानगंज से देवघर के लिए पैसेंजर ट्रेन शुरू की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिथिलांचल के श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने शुरू की दो एक्सप्रेस ट्रेन
कांवर सेवा समिति भागलपुर के अनुसार मिथिलांचल के श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने दो एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा दी है. जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस और भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस से कांवरिये आ जा सकेंगे. इन ट्रेनों में सवार होकर श्रद्धालु मधुबनी, समस्तीपुर, दरभंगा और मुजफ्फरपुर समेत अन्य जिलों से सीधे सुल्तानगंज पहुंच सकेंगे और उन्हें ट्रेन चेंज करनी जरुरत नहीं पड़ेगी.


सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं के लिए बनेगा हेल्प डेस्क 
कांवड़ यात्रा में शामिल होने वाले यात्रियों को प्रशासन की ओर से कई सुविधाएं मिलेंगी. सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं के लिए हेल्प डेस्क बनाया जाएगा. श्रद्दालुओं की सुरक्षा की लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.कांवरियों के रहने के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी. यहां पर करीब पांच हजार लोगों के ठहरने की व्यवस्था होगी. अतरिक्त शौचालय की बनाए गए हैं. रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त फुटओवर ब्रिज के साथ लिफ्ट की भी व्यवस्था रहेगी.


नेपाल से आने वाले श्रद्धालुओं प्रशासन मुहैया कराएगा 
प्रशासन के अनुसार नेपाल से आने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधाएं मिलेंगी. वे नेपाल से जयनगर आने के बाद सुल्तानगंज से सीधे देवघर जा सकेंगे. यात्रा के पूरे प्रकरण में कोरोना नियमों का पूरा पालन किया जा रहा है.


ये भी पढ़िए- Jharkhand Board 2022: झारखंड बोर्ड आज जारी कर सकता है 10वीं और 12वीं का पर‍िणाम, jacresults.com पर देखे रिजल्ट