आरजेडी ने कांग्रेस को टुकड़े पर पलने वाली पार्टी साबित कर दिया: बीजेपी
आरजेडी ने 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं और वो क्षेत्र में प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं. अब बचे चार सीटों में कांग्रेस और लेफ्ट को चुनाव लड़ना है.
Patna: बिहार विधान परिषद (Bihar Vidhan Parishad Election) की 24 सीटों के लिए हो रहे चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है. आरजेडी ने 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं और वो क्षेत्र में प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं. अब बचे चार सीटों में कांग्रेस और लेफ्ट को चुनाव लड़ना है. इस पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने कहा हमारे नेता लालू यादव और तेजस्वी यादव ने जिन नामों को तय कर दिया वह सुनिश्चित है, जितनी सीट बची हैं उसमें कांग्रेस और लेफ्ट को चुनाव लड़ना है.
'सभी सीटों पर लड़े कांग्रेस'
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सब स्वतंत्र हैं और अगर कांग्रेस सभी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है तो वह लड़े इसमें कोई दिक्कत नहीं है. हमारे नेता ने जो कह दिया वही माना जाएगा.
सम्मानजनक सीटों पर होगा समझौता
वहीं, कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा, '24 सीटों पर चुनाव होने हैं और सभी सीटों पर आरजेडी और हमारे कार्यकर्ता घूम रहे हैं. यह गठबंधन के उम्मीदवार नहीं है. गठबंधन का उम्मीदवार शीर्ष नेतृत्व तय करेगा कि कौन सा दल किस स्थान से लड़ेगा. तारापुर और कुशेश्वरस्थान की स्थिति को देखते हुए लालू यादव (Lalu Yadav) ने कहा था इसके बाद जो भी चुनाव होंगे हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे, अगर सीटों का तय नहीं होता है तो सभी खुद से चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन सम्मानजनक सीटों पर समझौता मुझे लगता है अवश्य होगा.'
कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ने का किया इशारा
राठौर ने कहा, '20 सीटों पर जो आरजेडी के उम्मीदवारों की बात है उसकी अधिकारिक घोषणा पार्टी ने नहीं किया है. सम्मानजनक समझौता होता है तो ठीक है नहीं तो हर दल उपचुनाव की तरह स्वतंत्र है.'
'पिछलग्गु पार्टी बनने की कोशिश कर रही कांग्रेस'
महागठबंधन में मची कलह पर जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा, 'आरजेडी और कांग्रेस के बीच पहले भी गठबंधन था, बीते उप चुनाव में इन लोगों ने क्या किया बिहार की जनता ने देखा है. अब RJD उम्मीदवार घोषित कर रहा है और कांग्रेस फिर पिछलग्गु बनने की कोशिश कर रही है.'
'एनडीए की होगी जीत'
झा ने आगे कहा कि चाहे कितने भी उम्मीदवार ये लोग घोषित कर दें लेकिन रिजल्ट सामने है. इस बार इनको एनडीए से करारी हार का स्वाद चखना पड़ेगा.
'एनडीए से सीखे राजद'
इधर, बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा, आरजेडी ने विधान परिषद चुनाव के लिए अपने 20 उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं और कांग्रेस को टुकड़े पर पलने वाली पार्टी साबित कर दिया है. अब चार सीटों पर कांग्रेस और लेफ्ट चुनाव लड़ेंगे यह हाल राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस का है. गठबंधन धर्म का पालन कैसे किया जाता है राजद एनडीए से सीखे.'
'सभी दलों को मिले बराबर सीट'
आम जनता पार्टी राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यापति चंद्रवंशी ने कहा कि 20 सीटों पर आरजेडी लड़ने जा रही है और 4 सीट बच रही है जिसमें लेफ्ट और कांग्रेस दोनों को लड़ना है. अब सवाल यह उठता है कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है, गठबंधन में सभी दलों को बराबर-बराबर सीट मिलना चाहिये. यही गठबंधन धर्म का पालन है.'
ये भी पढ़ें-बीजेपी-जेडीयू में नहीं बन रही बात, क्या छूट जाएगा साथ?