Patna: UGC: शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यूजीसी यानि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने ओपन यूनिवर्सिटी को स्थापित करने के लिए कई नियमों में बदलाव किए हैं. नियमों में हुए संशोधन को लेकर केंद्र शिक्षा मंत्रालय के द्वारा 20 मई को इस पर मुहर लगाई जा चुकी है. यूजीसी फिटनेस नियम 1989 के तहत ओपन यूनिवर्सिटी के लिए यूजीसी के द्वारा गजट अधिसूचना जारी की गई थी. जिसकी मंजूरी शिक्षा मंत्रालय के द्वारा 20 मई को दी जा चुकी है. साथ ही इस बदलाव के संबंध में शिक्षा मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन के द्वारा यूजीसी को लेटर और गजट की रिपोर्ट कॉपी भेजी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


40 से 60 एकड़ घटा कर किया 5 एकड़
यूजीसी के चेयरमैन का कहना है कि इस संशोधन के बाद ओपन यूनिवर्सिटी की स्थापना करने के लिए लगभग 40 से 60 एकड़ की जमीन की जरूरत को महज पांच एकड़ की जमीन तक सीमित कर दिया गया है. वहीं, अब ओपन यूनिवर्सिटी केवल पांच एकड़ की जमीन पर ही खोले जाएंगे. इस संशोधन के पीछे संस्थान के लिए जमीन की जरूरत को सीमित किए बिना डिस्टेंस लर्निंग और ऑनलाइन मोड से शिक्षा में ज्यादा से ज्यादा संस्थानों को बढ़ाना देना है. इससे पहले ओपन यूनिवर्सिटी के लिए 40 से 60 एकड़ जमीन हुआ करती थी, जो कि शहरों में और खास कर पहाड़ी इलाकों में खरीदना मुश्किल होता है. जिसे घटाकर महज पांच एकड़ कर दिया गया है. 



ओपन यूनिवर्सिटी की संख्या बढ़ेगी
प्रो एम जगदीश का कहना है कि ओपन यूनिवर्सिटी के रूप में, किसी भी संस्थान को विद्यार्थियों के लिए बुनियादी ढांचा बनाने की जरूरत नहीं पडे़गी. जिसके चलते यूजीसी ने 40 से 60 एकड़ की जमीन की जगह इसे पांच एकड़ में सीमित कर दिया है. इससे ओपन यूनिवर्सिटी की संख्या बढ़ेगी और लोगों के लिए ज्यादा से ज्यादा अवसर पैदा होंगे.  इस समय भारत में 14 एकल-मोड राज्य संचालित ओपन यूनिवर्सिटी हैं जो लोगों को डिस्टेंस लर्निंग की शिक्षा देती है. वहीं, इग्नू पूरे भारत में एकमात्र केंद्रीय मुक्त यूनिवर्सिटी है.



17 कॉलेजों को किया एमओयू को साइन 
भारत के प्रसिद्ध कॉलेजों की शिक्षा निती, सभ्यता और रिसर्च के काम के लिए पटना वीमेंस कॉलेज ने 17 कॉलेजों के साथ एमओयू को साइन किया है. वहीं सभी कॉलेजों के मध्य शिक्षा, अनुसंधान और बाकी सभी गतिविधियों के क्षेत्रों में अकादमिक और सांस्कृतिक सभ्यताओं के आदान-प्रदान के साथ बेहतर संबंधों को बनाया जा सकेगा. सस्ंथान उच्च शिक्षा के लिए मिलकर काम करने की सहमति जाहिर की है.


ये भी पढ़िये: Bypass: झारखंड में तैयार होने जा रहे हैं 31 शहरों में बाईपास, लोगों को ट्रैफिक से मिलेगा निजात