Covid-19: बिहार में स्वास्थ्य विभाग में मची हलचल, कोरोना से एक व्यक्ति की हुई मौत
पूरे देश में कोरोना वायरस की लहर एक बार फिर से शुरू हो गई है. बिहार में भी एक बार फिर दो माह के बाद कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बिहार में 35 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना से संक्रमित बिहार में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
Patna: पूरे देश में कोरोना वायरस की लहर एक बार फिर से शुरू हो गई है. बिहार में भी एक बार फिर दो माह के बाद कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बिहार में 35 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना से संक्रमित बिहार में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इस तरह के हालातों को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की बहुत जरूरत है.
मौत के बाद हुआ था टेस्ट
जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति पटना के फुलवारीशरीफ का रहने वाला था. उसकी उम्र 64 साल बताई जा रही है. वह इलाज के लिए पारस अस्पताल में भर्ती हुआ था. बताया जा रहा है जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने बताया कि उसकी मौत के बाद एक बार फिर से कोरोना की जांच करवाई गई जिसमें उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
मृतक की मौत की जानकारी अस्पताल प्रशासन ने सिविल सर्जन पटना को दी. जिसके बाद से मृतक के संपर्क में आये लोगों की कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग करके उनकी जांच की जाएगी. बिहार में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अस्पतालों में पहले ही अलर्ट जारी किया था. इसके साथ ही सभी आईसोलेशन सेंटर्स से स्थिति को लेकर पूरी जानकारी मांगी हैं.
PMCH के ओपीडी में तैयार किए बेड
बताया जा रहा है कि राजभवन में भी एक बड़े अधिकारी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इस समय वे होम आईसोलेशन में हैं. सभी कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए पीएमसीएच में 25 बेड तैयार किए जा चुके हैं. इसके साथ ही मॉनिटरिंग के लिए वेंटिलेटर भी लगाए गए हैं. अस्पतालों में सभी डॉक्टरों और नर्सेज के साथ पारा मेडिकल स्टाफ को भी पूरी तरह से तैयार रहने के लिए आदेश दिए जा चुके हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों को इससे सतर्क रहने और दूरी बना कर रखने की जरूरत है.
ये भी पढ़िये: Panchayat Bhawan Job: पंचायत भवनों में मिलेगा रोजगार, जानिए कैसे करेंगे आवेदन