Panchayat Bhawan Job: जानकारी के मुताबिक, विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार किए जाने के बाद इसे कैबिनेट की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा. कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद गार्ड और सफाई कर्मियों के चयन की प्रक्रिया शुरू होगी.
Trending Photos
पटना: Panchayat Bhawan Job: बिहार में जल्द ही रोजगार का एक और मौका मिलने वाला है. यहां आने वाले दिनों में पंचायत सरकार भवनों में सफाई कर्मी और गार्ड की नौकरी निकाले जाने की योजना है. भवन की साफ सफाई और उनमें रखे उपकरण आदि की भी रक्षा नियमित तौर पर होने के लिए ये वैकेंसी निकाली जाएगी.
पंचायती राज विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहा है. संविदा पर इनकी नियुक्ति की जाएगी.
ऐसे करेंगे आवेदन
जानकारी के मुताबिक, विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार किए जाने के बाद इसे कैबिनेट की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा. कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद गार्ड और सफाई कर्मियों के चयन की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके बाद नोटिफिकेशन जारी होगा जिसके बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.
मानदेय पर निर्णय होना बाकी
इन पदों पर नियुक्ति के लिए चयन का आधार क्या होगा और कितनी राशि इन्हें मानदेय के रूप में दी जाएगी, इस पर विभागीय स्तर पर मंथन जारी है. इस पर अंतिम निर्णय जल्द ही लिया जाएगा. पंचायत सरकार भवनों में कम्प्यूटर, पंखे, कुर्सी टेबुल, फाइलें आदि रहती हैं. जिसका रख रखाव जरूरी है. पंचायत सरकार भवन का निर्माण मुखिया के द्वारा कराया जाता है. इसके लिए ग्राम पंचायतों को कई चरणों में राशि दी जाती है. भूमि चिह्नित करने में हुई देरी के कारण अब तक 1500 पंचायत सरकार भवन का ही निर्माण कराया जा सका है. विभाग का लक्ष्य था कि 2021 तक 3200 पंचायत सरकार भवन बना दिये जाएं.