मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में बेखौफ चोरों ने एक बार फिर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने इस बार बंद पड़े घर को अपना निशाना बनाया है.  चोरों ने इस बंद घर को निशाना बनाते हुए तकरीबन 30 लाख की चोरी की हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चोरी इस चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. दरअसल मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के सुस्ता पंचायत के रतवारा का है जहां चोरों ने रतवारा निवासी अर्जुन प्रसाद के पुत्र अविनाश कुमार के बंद घर को निशाना बनाते हुए तकरीबन 30 लाख रुपए के मूल्य का माल समेट लिया और वहां से फरार हो गए.


चोरी की इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है. आपको बता दें कि रतवारा निवासी अविनाश कुमार 12 मई को अपनी बेटी को परीक्षा दिलवाने के लिए सपरिवार पटना गए थे और पटना से लौटने के बाद जब घर पहुंचे तो घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया. जिसके बाद संदेह होने पर जब घर के अंदर गये तो देखा कि चोरों ने गोदरेज का लॉक तोड़कर सभी उड़ा लिया है और वह फरार हो गए हैं. 


ये भी पढ़ें- JAC Board 2022 Result: झारखंड बोर्ड के द्वारा जारी 10 वीं के रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा


जिसके बाद परिजनों के द्वारा मामले की लिखित जानकारी सदर थाने की पुलिस को दी गई है. वहीं सूचना पर पहुंची सदर थाना की पुलिस ने बताया कि मामले में पीड़ित परिवार के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बता दें कि चोरी की इस घटना की खबर ने इलाके भर में सनसनी फैला दी है.