Valentine`s Day 2022 पर ऐसे जताएं प्यार, अपने अजीज को भेजिए ये मैसेज
Valentine Day 2022 wishes quotes: इस वैलेंटाइन डे पर हम आपके लिए लाए हैं कुछ खास लव मैसेज, वैलेंटाइन विश और वैलेंटाइन इमेज, इनके जरिए आप अपने प्यार से प्यार जता सकते हैं.
पटनाः Valentine Day 2022 wishes quotes: पूरे एक हफ्ते के इंतजार के बाद आखिर वो दिन आ ही गया जब प्यार मुकम्मल होने वाला है. ऐसा मौका जब आपको अपने प्यार से अपने प्यार का इजहार करना है. वैलेंटाइन डे के मौके पर साथी से अपने दिल का हाल बयां करने की सोच रहे हैं. लेकिन हर बार की तरह इस बार भी कुछ घबरा रहे हैं, डर रहे हैं हैं तो इस वैलेंटाइन डे पर हम आपके लिए लाए हैं कुछ खास लव मैसेज, वैलेंटाइन विश (Valentine Wish) और वैलेंटाइन इमेज, इनके जरिए आप अपने प्यार से प्यार जता सकते हैं.
1. हमें जरूरत नहीं किसी अल्फाज की
प्यार तो चीज है बस एहसास की,
पास होते आप तो मंजर कुछ और ही होता
लेकिन, दूर से खबर है हमें आपकी हर धड़कन की
Happy Valentine Day 2022
2. अगर तलाश करूं
कोई मिल ही जायेगा
मगर तुम्हारी तरह कौन
मुझको चाहेगा.
Happy Valentine Day 2022
3. मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में,
सिर्फ तेरा ही प्यार चाहिए.
Happy Valentine Day 2022
4. ये दुनिया के तमात चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगे,
तुम बस मेरे दिल में रहो यहां कोई आता जाता नहीं.
Happy Valentine Day 2022
5. ना चाहते हुए भी, तेरे बारे में,
तेरी बात हो गई,
कल आइने में,
अचानक, तुम से मुलाकात हो गई.
Happy Valentine Day 2022
6. कुछ दूर मेरे साथ चलो,
हम सारी कहानी कह देंगे,
समझे ना तुम जिसे आंखों से,
वो बात मुंह जबानी कह देंगे.
Happy Valentine Day 2022
7. तुम्हारे साथ रहते-रहते, तुम्हारी चाहत सी हो गई है
तुमसे बात करते करते, तुम्हारी आदत सी हो गई है.
एक दिन न मिलो, तो बेचैनी सी लगती है.
दोस्ती निभाते-निभाते, तुमसे मोहब्बत सी हो गई है.
Happy Valentine Day 2022
8. कुछ सोचूं तो तेरा ही खयाल आता है,
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं।
कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता है.
Happy Valentine Day 2022
9. मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गई,
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गई.
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में,
सिर्फ तुम्हें ही सोचते रहना मेरी आदत बन गई.
Happy Valentine Day 2022
10. चलो आज खामोश प्यार को एक नाम दे दें,
अपनी मुहब्बत को एक प्यारा अंजाम दे दें.
इससे पहले कि हमसे रूठ जाए मौसम
अपने धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें.
Happy Valentine Day 2022
वैलेंटाइन वीक के आखिरी दिन का इंतजार
वैलेंटाइन वीक पूरे एक हफ्ते यानी कि 7 दिनों तक 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक चलता है. प्यार करने वालों के लिए वैलेंटाइन वीक किसी त्योहार से कम नहीं है. इस पूरे एक हफ्ते तक आप अलग-अलग तरीके से साथी से अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं. वैलेंटाइन वीक के 6 दिन पूरे हो चुके हैं, अब युवा सातवें दिन का इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़िएः Valentine's Day: किस रंग के गुलाब का क्या है अर्थ, जानिए कैसे करें प्यार का इजहार