Jamui: जमुई से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां अंधविश्वास के चक्कर में गांव वालों ने एक महिला के पति की हत्या (Murder In Jamui) कर दी. घटना खैरा थाना (Khaira Thana) क्षेत्र के अरुणमाबांक गांव की है, जहां गांव के लोगों ने जागो पासवान की पत्नी सावित्री देवी को डायन बताकार उनके पूरे परिवार पर हमला बोला और टांगी से काटकर जागो पासवान की हत्या कर दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार, 74 वर्षीय जागो पासवान की पत्नी सावित्री देवी पर गांव के ही कई लोगों ने डायन का आरोप लगाकर उनके साथ मारपीट की. लोग पहले से भी इस तरह के आरोप लगाकर महिला के परिवार के सदस्यों के साथ अक्सर मारपीट किया करते थे. मारपीट से तंग आकर पीड़ित परिवार ने डेढ़ महीना पहले खैरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई और इसकी शिकायत SP से भी की थी.


'लोगों के डर से पीड़ित परिवार ने छोड़ा गांव'
इधर, जब गांव वालों को प्राथमिकी दर्ज होने की जानकारी मिली तो सभी लोग पीड़ित परिवार पर केस वापस लेने का दबाव बनाने लगे और धमकी दी की केस वापस नहीं लिया तो जान से मार देंगे. उधर पुलिस की तरफ से भी कोई कार्रवाई नहीं होता देख पूरा परिवार गांव छोड़कर अपने रिश्तेदार के यहां रहने चला गया. करीब डेढ़ महीने बीतने पर जब पूरा परिवार अपने गांव वापस लौटा तो लोगों ने घेर लिया और लाठी-डंडा, और टांगी से मारपीट करने लगे. उसी क्रम में जागो पासवान की पैर टांगी से काटकर उनकी हत्या कर दी गई. किसी तरह से घायल सावित्री देवी, मुन्नू कुमार और नैनसी कुमारी ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई.अभी सभी घायल अस्पताल में भर्ती हैं.


ये भी पढ़ें- थर्ड फ्रंट के गठन की कवायद पर CM नीतीश ने फेरा पानी! देवीलाल की जयंती से किया किनारा


पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप
मृतक की पुत्री पिंकी देवी ने बताया कि न्याय पाने के लिए पिछले डेढ़ माह से थाने के चक्कर काटते रहे. पुलिस ने हमारी शिकायत तो ली लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं किया. मृतक के बेटे ने कहा कि डेढ़ महीने से पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिस कारण आरोपियों का मनोबल बढ़ा. घटना के वक्त भी लगातार खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान को कॉल किया लेकिन उन्होंने कॉल रिसिव नहीं किया और इधर तहतक आरोपियों ने घटना को अंजाम दे दिया.


16 लोगों पर लगा हत्या का आरोप
मृतक की पुत्री के अनुसार, गांव के खिरधर पासवान, बोढ़न पासवान, बाबूलाल पासवान, मोहन पासवान, मुकेश पासवान, राहुल पासवान, गोलू कुमार, संजय, मनोज, विकास, रोहित, मैना देवी, शारदा देवी, उमा देवी, प्रियंका कुमारी और पुतुल देवी ने मिलकर मेरे पिता की हत्या की और पूरे परिवार को घायल किया. मृतक की पुत्री पिंकी देवी की माने तो पिता की हत्या के वक्त जितने लोग शामिल थे उन सभी पर पहले से मेरे भाई ने केस दर्ज करवा रखा है लेकिन कोई कार्रवाई इन लोगों पर नहीं हुई.


(इनपुट-मनीष)



'