दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट E6-398 सुबह 9:40 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी. उड़ान भरते ही इंडिगो के पंखे में लगे ब्लेड से पक्षी टकरा गया.
Trending Photos
रांची: झारखंड की राजधानी रांची में आज बड़ी हवाई दुर्घटना होते-होते रह गई. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट E6-398 सुबह 9:40 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी. उड़ान भरते ही इंडिगो के पंखे में लगे ब्लेड से पक्षी टकरा गया.
दरअसल ब्लेड से पक्षी के टकरा जाने से विमान के तीन ब्लेड टूट गए. विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया. वहीं, कई यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई.
इसके तहत पहली बार बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के विशेषज्ञों की मदद ली जाने की बात कही गई थी. बीएयू के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ एमएस क्यूली के नेतृत्व में विशेषज्ञों की तीन टीमें पक्षियों के एयरपोर्ट की ओर आकर्षित होने के कारणों पर शोध करेंगी. इस शोध की रिपोर्ट के आधार पर एयरपोर्ट प्रबंधन बर्ड हिट पर अंकुश लगाने के लिए जरूरी कदम उठाएगा.
पिछले कुछ समय से रांची एयरपोर्ट पर बर्ड हिट की घटनाओं में कमी जरूर आई है लेकिन एक बार फिर बर्ड हिट की वजह से बड़ी दुर्घटना होते-होते रह गई.