झारखंड विधानसभा चुनाव: BJP कोर कमेटी की अहम बैठक आज, पहले चरण के लिए होगी चर्चा
Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव: BJP कोर कमेटी की अहम बैठक आज, पहले चरण के लिए होगी चर्चा

इस बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, मुख्यमंत्री रघुवर दास, झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नंद किशोर यादव, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत कोर कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे.

झारखंड बीजेपी की अहम बैठक आज. (फाइल फोटो)

रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections 2019) का बिगुल बज चुका है. इस सबके बीच आज यानी सोमवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रदेश कार्यालय में मैराथन बैठक का दौर जारी रहेगा. चुनाव समिति और कोर कमेटी की अहम बैठक बुलाई गई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि पहले चरण के चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी. यह बैठक बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में होगी.

मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, मुख्यमंत्री रघुवर दास, झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नंद किशोर यादव, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत कोर कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे.

ज्ञात हो कि झारखंड विधानसभा चुनाव  का बिगुल बज चुका है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. 81 विधानसभा सीटों वाले झारखंड में कुल पांच चरणों में चुनाव होंगे. 23 दिसंबर को चुनाव परिणाम की घोषणा होगी.

30 नवंबर को पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में 13 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. सात दिसंबर को दूसरे चरण, 12 दिसंबर को तीसरे चरण, 16 दिसंबर को चौथे चरण और 20 दिसंबर को पांचवे यानी अंतिम चरण के लिए वोट डाले जाएंगे.