झारखंडः बीजेपी विधायक ताला मरांडी जेएमएम से चाहते हैं लोकसभा टिकट'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar510883

झारखंडः बीजेपी विधायक ताला मरांडी जेएमएम से चाहते हैं लोकसभा टिकट'

रांचीः झारखंड में भाजपा के विधायक ताला मरांडी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) से टिकट पाना चाहते हैं. झामुमो सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

ताला मरांडी जेएमएम से लोकसभा का टिकट चाहते हैं. (फाइल फोटो)

रांचीः झारखंड में भाजपा के विधायक ताला मरांडी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) से टिकट पाना चाहते हैं. झामुमो सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

मरांडी ने झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से गुरुवार को मुलकात की, जिससे कयास लगाए जाने लगे कि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष झामुमो में शामिल हो सकते हैं.

मरांडी ने शुक्रवार को भाजपा द्वारा उन्हें टिकट नहीं दिए जाने पर नाखुशी जाहिर की थी.

उन्होंने मीडिया से कहा, "मैं राजमहल से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहता हूं, लेकिन भाजपा ने मेरे नाम पर विचार नहीं किया. मेरा नाम अचानक गायब हो गया. मैंने सोरेन से मुलाकात की लेकिन किसी भी राजनीतिक मुद्दे पर बातचीत नहीं हुई."

भाजपा ने इस सीट से हेमलाल मुर्मू को उतारा है, जो वर्ष 2014 में पार्टी में शामिल हुए थे.

मरांडी 2015 में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बने थे, लेकिन उन्हें उसी वर्ष रघुबर दास सरकार के दो भूमि अधिनियमों में संशोधन के निर्णय पर सवाल उठाने पर अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

राजमहल सीट पर झामुमो के विजय हंसदा मौजूदा सांसद हैं.