यूपी में जो दो दल साथ आए हैं, कभी एक-दूसरे के खून के प्यासे थे : सीपी ठाकुर
सीपी ठाकुर ने कहा कि सपा और बसपा का गठबंधन चुनाव तक भी चलेगा यह कहना कठिन है.
Trending Photos
)
पटना : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और सांसद सीपी ठाकुर ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) गठबंधन से कांग्रेस को अलग रखने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महागठबंधन तो शुरू में ही टूट गया. यह सिर्फ दो पार्टियों का गठबंधन रह गया. साथ ही उन्होंने कहा कि जो दोनों यूपी में साथ आए हैं वो कभी एक-दूसरे के खून के प्यासे थे.
सीपी ठाकुर ने कहा कि सपा और बसपा का गठबंधन चुनाव तक भी चलेगा यह कहना कठिन है. उन्होंने इस गठबंधन को कांग्रेस के लिए बड़ा झटका बताया है. उन्होंने कहा, सपा-बसपा गठबंधन से यूपी, बिहार और झारखंड में बीजेपी को कोई नुकसान नहीं है.
मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि कांग्रेस को यह प्रयास भी नहीं करना चाहिए कि दुनिया के सबसे बड़ी पार्टी को वह हरा देगी. इस दौरान उन्होंने सवर्ण आरक्षण पर भी प्रतिक्रिया दी है.
सीपी ठाकुर ने कहा कि 10 प्रतिशत सवर्ण आरक्षण से लोग खुश हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सवर्ण आरक्षण आरजेडी को सवर्ण आरक्षण के विरेध का नुकसान उठाना होगा. उन्होंने कहा आरजेडी को सवर्ण आरक्षण का विरोध नहीं करना चाहिए.
More Stories