झारखंड: कोरोना के दौरान काम के लिए BJP ने 'सहिया' के जरिए थपथपाई कार्यकर्ताओं की पीठ
Advertisement

झारखंड: कोरोना के दौरान काम के लिए BJP ने 'सहिया' के जरिए थपथपाई कार्यकर्ताओं की पीठ

इसके अलावा बीजेपी विधायक दल के नेता ने कहा कि 21 लाख फेस कवर का वितरण बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया. साथ ही 8 लाख 87 हजार सेनेटाइजर और हैंडवाश वितरण किया.54 हजार से ज्यादा कोरोना वारियर्स को बीजेपी कार्यकर्ता ने सम्मानित किया.

झारखंड: कोरोना के दौरान काम के लिए BJP ने 'सहिया' के जरिए थपथपाई कार्यकर्ताओं की पीठ

रांची: झारखंड बीजेपी कार्यालय में कोरोना संक्रमण (Corona virus) के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किये गए कामों को संकलित ई-बुक 'सहिया' का विमोचन किया गया. बीजेपी विधायक दल नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने ई-बुक का विमोचन किया.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि संक्रमण काल के दौरान सभी जिलों के 513 मंडल में 12 लाख से अधिक लोगों को भोजन कराया गया. बड़ी संख्या में लोगों को मोदी आहार किट वितरण किया गया. दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को उन राज्यों के बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा राज्य से बाहर मदद पहुंचाई गई. 

इसके अलावा बीजेपी विधायक दल के नेता ने कहा कि 21 लाख फेस कवर का वितरण बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया. साथ ही 8 लाख 87 हजार सेनेटाइजर और हैंडवाश वितरण किया.54 हजार से ज्यादा कोरोना वारियर्स को बीजेपी कार्यकर्ता ने सम्मानित किया.

इस मौके पर बीजेपी विधायक दल नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कोरोना काल में पार्टी कार्यकर्ता ने जिस तरह से काम किया, उसको शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता. कार्यकर्ताओं ने जोखिम उठा कर भी समाज के लिए काम किया.

स्वाबलंबी भारत बनाने के लिए देश और राज्य की एक एक जनता को जागृत करना होगा. भारत की जय-जयकार तभी होगी जब यहां के सभी लोग धन्य-धान्य से परिपूर्ण होगें और इसके लिए एक-एक लोगों को मजबूत करना होगा.