बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार BJP का प्लान, 27 सितंबर से सभी नेता करेंगे जनसंपर्क
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar733561

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार BJP का प्लान, 27 सितंबर से सभी नेता करेंगे जनसंपर्क

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 27 सितंबर को हम पीएम के मन की बात सुनेंगे. फिर जनसंपर्क अभियान होगा. पार्टी के कार्यकर्ता कोरोना पीड़ित लोगों का हाल चाल जानेंगे.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार BJP का प्लान, 27 सितंबर से सभी नेता करेंगे जनसंपर्क.

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhansabha election) को लेकर बीजेपी ने अपने प्लान को सार्वजनिक कर दिया है. 23 अगस्त को बीजेपी कार्यसमिती की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaisawal) ने बताया कि बीजेपी पूरी तरह से तैयार है. पार्टी हर बूथ शक्ति केंद्र पर जनसंपरक करेगी, जिसकी जिम्मेदारी सभी नेताओं को दी गई है. 25-29 अगस्त तक सभी बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री जनसंपर्क करेंगे.

इसके बाद नेता 30 अगस्त को पीएम मोदी की मन की बात आमलोगों के साथ सुनेंगे. उन्होंने बताया कि 1 से 6 सितंबर तक आशा आंगनबाड़ी, केंद्र पंचायत समिति के सदस्य, मुखिया के साथ हमारे कार्यकर्ता मिलेंगे. 20 से 25 सितंबर तक लाभार्थी अभियान चलाएंगे. महामारी के बीच सरकार की ओर से मदद पाने वालों से संपर्क करने की कोशिश भी की जाएगी.

संजय जायसवाल ने बताया कि जो सरकारी योजना का लाभ पाने से वंचित हो गए हैं उनको मदद पहुंचाया जाएगा. 25 सितंबर को कार्यक्रम की समाप्ति होगी. इसके बाद बूथ अध्यक्ष के घर पर जाकर हमारे प्रमुख नेता उनके घर पर नेम प्लेट लगाएंगे.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 27 सितंबर को हम पीएम के मन की बात सुनेंगे. फिर जनसंपर्क अभियान होगा. पार्टी के कार्यकर्ता कोरोना पीड़ित लोगों का हाल चाल जानेंगे.

उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर को शक्ति केंद्रों पर गोष्ठि का आयोजन किया जाएगा. केंद्र की योजना का लाभ कैसे शक्ति केंद्र या पंचायत उठा सकता है, इसकी जानकारी दी जाएगी. 

साथ ही लोगों को 20 लाख करोड़ के आत्मनिर्भर पैकेज की जानकारी देंगे. युवा मोर्चा युवा गोष्ठि के जरिए जानकारी साझा की जाएगी. बिहार का युवा रोजगार देने वाला बने मांगने वाला नहीं बने ये हमारी योजना है.