धनबाद: बीसीसीएल में हुआ ब्लास्ट, एक की मौत और 6 घायल
Advertisement

धनबाद: बीसीसीएल में हुआ ब्लास्ट, एक की मौत और 6 घायल

सभी घायलों को ब्लास्ट के तुरंत बाद इलाज के लिए धनबाद के केंद्रीय अस्पताल में लेकर जाया गया. बीसीसीएल के एमडी पीएम प्रसाद खुद भी घायलों का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे और उनसे मुलाकात की. 

ब्लास्ट के बाद मौके पर अफका-तफरी मच गई और हर तरफ धुआं ही धुंआ हो गया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

धनबाद: झारखंड के धनबाद में बीसीसीएल की मोदीडीह ओपनकास्ट ऑउटसोर्सिंग में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट में बीसीसीएल के एक कर्मचारी मौत हो गई और छह कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

सभी घायलों को ब्लास्ट के तुरंत बाद इलाज के लिए धनबाद के केंद्रीय अस्पताल में लेकर जाया गया. बीसीसीएल के एमडी पीएम प्रसाद खुद भी घायलों का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे और उनसे मुलाकात की. 

 

आपको बता दें कि रोज की ही तरह ही बीसीसीएल के कर्मचारी ऑउटसोर्सिंग में बारूद भराई का काम कर रहे थे. बारूद की भराई करने के दौरान अचनाक जोरदार बलास्ट हो गया जिससे यह घटना हुई. ब्लास्ट के बाद मौके पर अफका-तफरी मच गई और हर तरफ धुआं ही धुंआ हो गया. 

फिलहाल, डॉक्टरों के अनुसार कई घायलों की हालत गंभीर है और उनका इलाज किया जा रहा है. हालांकि अभी तक ब्लास्ट के कारणों का पता नहीं चल पाया है.