BSL अब बनाएगा 500 बेडों वाला अस्थाई अस्पताल, ऑक्सीजन युक्त होंगे सभी बेड
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar894021

BSL अब बनाएगा 500 बेडों वाला अस्थाई अस्पताल, ऑक्सीजन युक्त होंगे सभी बेड

Bokaro News: बीएसएल प्रबंधन का कहना है कि कोरोना को देखते हुए डॉक्टरों की भी बहाली अनुबंध के आधार पर करने का फैसला किया गया है.

 

बोकारो स्टील प्लांट ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कमर कस ली है

Bokaro: झारखंड समेत देशभर में कोरोना का कहर जारी है. इस बीच अब तक देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के प्रबंधन ने अब कोरोना सेंटरों के लिए ऑक्सीजन युक्त बेड बनाने का भी फैसला किया है. यह बेड बोकारो स्टील प्लांट द्वारा बनाए जाने वाले 500 बेडों के अस्थाई अस्पताल में लगाया जाएगा. प्रबंधन इस काम में जुट गई है. 

बोकारो स्टील प्लांट के एचआरडी विभाग में भी प्लांट से पाइप लाइन के जरिए सीधे ऑक्सीजन लाया जाएगा जहां ऑक्सीजन युक्त बेड बनाने की कवायद तेज कर दी गई है. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए बोकारो स्टील प्लांट का प्रबंधन देश को इस कठिन दौर में और अधिक मदद देने के ख्याल से तैयारी करने में जुटा हुआ है.

बीएसएल प्रबंधन का कहना है कि कोरोना को देखते हुए डॉक्टरों की भी बहाली अनुबंध के आधार पर करने का फैसला किया गया है. भारत सरकार के दिशा-निर्देश में सेल के पांचों एकीकृत स्टील प्लांट में कोविड उपचार के लिए गैसियस ऑक्सीजन (जी ओ एक्स ) की सुविधा से लैस 2500 बिस्तरों वाली सुविधा विकसित किए जाने की कड़ी में बोकारो में भी 500 बेड क्षमता का अस्थायी अस्पताल चरणबद्ध तरीके से बनाये जाने की योजना है. 

ये भी पढ़ें- बिहार में दिखेगा पश्चिम बंगाल चुनाव के नतीजों का असर? RJD नेता श्याम रजक ने किया बड़ा दावा

यह अस्थायी अस्पताल प्लांट के निकटतम किसी उपयुक्त स्थान पर बनाई जाएगी ताकि प्लांट से सीधे इसमें ऑक्सीजन पाइप लाइन द्वारा गैस सप्लाई की जा सके. इस अस्थायी अस्पताल में कोविड मरीजों के इलाज के लिए सभी आवश्यक उपकरण और सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएगी.

इसके अलावा बोकारो जनरल हॉस्पिटल (बीजीएच) में मौजूदा 178 कोविड बेड के अलावा 100 अतिरिक्त ऑक्सीजन युक्त बेड तैयार किया जा रहा है जिसके लिए प्लांट से सीधे गैस ऑक्सीजन पाइप लाइन लगाने का कार्य प्रगति पर है.

बीजीएच में कोविड मरीजों के उपचार के लिए 164 बेड सदर अस्पताल की टीम को सौंपा जा रहा है जिसमें से फिलहाल 40 बेड सदर अस्पताल की टीम ने हैंड ओवर ले लिया है.
इन तैयारियों के अलावा बीएसएल के एचआरडी सेंटर में भी प्लांट से गैसियस ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए पाइप लाइन लगाया जा रहा है. यहां भी कुछ ऑक्सीजन बेड कोविड मरीजों के लिए तैयार की जा रही है.

इसके अलावा, बीजीएच में कोविड टेस्टिंग (कर्मचारियों और उनके परिवार के लिए) 24x 7 चालू कर दी गई है जिसकी क्षमता प्रतिदिन अधिकतम 120 लोगों की है.
मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए  बीएसएल ने अतिरिक्त बेड के साथ-साथ डॉक्टरों और नर्सों को अनुबंध पर बहाल करने के लिए विज्ञापन निकाला है. 

5000 रुपये प्रतिदिन के दर पर डॉक्टरों के लिए और 1000 रुपये प्रतिदिन के दर पर नर्सों के लिए यह विज्ञापन निकाला गया है. इसके तहत 30 डॉक्टर और 30 नर्स कॉन्ट्रैक्ट पर लिए जाएंगे. कॉन्ट्रैक्ट पर और भी डॉक्टरों की बहाली का विज्ञापन जल्द निकाला जाएगा. अपने इन प्रयासों के अलावा चिकित्सा कर्मियों की कमी को दूर करने के लिए बीएसएल ने झारखंड सरकार से भी मदद के लिए अनुरोध किया है.

(इनपुट- मृत्युंजय मिश्रा)

Trending news