बोकारो: पूरे देश में आज दशहरा का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. देश के लगभग हर हिस्से में बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर में रावण दहन किया गया. वहीं झारखंड के भी लगभग सभी शहरों में रावण दहन का आयोजन किया गया था. लेकिन झारखंड का एक शहर ऐसा भी है. जहां वर्षों से रावण दहन का आयोजन नहीं किया गया. इस शहर के लोग आज भी रावण दहन के कार्यक्रम के इंतजार में बैठे हैं. दरअसल बोकारो स्टील सिटी में रावण दहन की वर्षो से इंतजार खत्म होने वाला था लेकिन इस बार  रावण दहन का आयोजन नहीं सका.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो वर्षो के प्रयास के बाद भी सिटी इलाके में रावण दहन नहीं हो पा रहा है. कभी बीएसएल का परमिशन को लेकर तो कभी प्रशासन का परमिशन को लेकर ये कार्यक्रम अटका रह जा रहा है. परमिशन न मिलने पर पुतला बनाने से पुलिस ने रोका और रावण इस बार भी नहीं जल सका. लोगों को वर्षो से रावण दहन का इंतजार था. इसके लिए बाघमारा से कारीगर भी बुलाये गये थे. बोकारो सिटी में 15 साल बाद रावण दहन होने वाला था.


ये भी पढ़ें- Jharkhand Witchcraft: झारखंड में डायन बताकर एक परिवार के तीन लोगों की हत्या, पंचायत में दी गई थी जान मारने की धमकी


इस बार भी बोकारो स्टील सिटी में रावण दहन नहीं हो पाया. आयोजक द्वारा परमिशन नहीं दिखाए जाने के पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रावण के पुतले को हटा दिया. पुलिस ने रावण सहित कुंभकरण के पुतले हो हटवाया. वैसे रावण पुतला निर्माण में लगे कारीगरों को पुलिस ने भगाया. वहीं पुलिस ने इस बात से इंकार किया है. दरअसल सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के सूर्य मंदिर प्रांगण मे रावण का पुतला धनबाद जिले के बाघमारा के 12 मजदूरों द्वारा बनाया जा रहा था. तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने पुतला बनाने से मजदूरों को रोक दिया. मालूम हो की सुरक्षा का हवाला देते हुए जिला प्रशासन ने परमिशन न देने का हवाला दिया. पुलिस ने इसी को आधार मानकर पुतला बनाने से रोक दिया.


इनपुट- मृत्युंजय मिश्रा


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!