BPSC 32nd Judicial Service Exam 2023 Registration: शुरू हो गया रजिस्ट्रेशन, इस तरीके से डायरेक्ट करें अप्लाई
बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी ने 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कर दी है. एग्जाम के लिए अप्लाई करने वाले स्टूडेंट आयोग की साइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. इस भर्ती के तहत 155 पद भरे जाने हैं. आवेदन केवल आॅनलाइन किया जा सकता है.
बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी ने 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कर दी है. एग्जाम के लिए अप्लाई करने वाले स्टूडेंट आयोग की साइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. इस भर्ती के तहत 155 पद भरे जाने हैं. आवेदन केवल आॅनलाइन किया जा सकता है. आवेदन करने के लिए आपको bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा. आवेदन 27 फरवरी से शुरू हुआ है और आवेदन करने की लास्ट डेट 27 मार्च है. यानी एक महीने के भीतर आपको आवेदन करना होगा. आवेदन आपको दिए गए प्रारूप में ही करना होगा. अन्य जानकारी के लिए आपको आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
आवेदक की उम्र और पात्रता
इस एग्जाम के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की ओर से बैचलर आफ लॉ की डिग्री होनी चाहिए. बार काउंसिल आफ इंडिया, नई दिल्ली से संस्थान को मान्यता प्राप्त होना अनिवार्य शर्त है. 22 से 35 साल के आवेदक इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आपकी आयु की गणना 1 अगस्त 2022 से की जाएगी.
आवेदक को देने होंगे इतने रुपये शुल्क
आवेदन करने के लिए जनरल कैटागरी के कैंडीडेटको बतौर फीस 600 रुपये तो आरक्षित कैंडीडेट को 150 रुपये ही देने होंगे.
3 चरणों की परीक्षा के बाद होगा चयन
इन पदों पर चयन के लिए आवेदकों को तीन चरण की परीक्षा पास करनी होगी— प्री, मेन्स और इंटरव्यू.
आवेदन करने का आसान तरीका
सबसे पहले onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
Apply Online for 32nd Bihar Judicial Services competitive Exam पर क्लिक करें.
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जिस पर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा.
रजिस्ट्रेशन कराने के साथ अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फीस जमा कर दें.
इसके बाद फॉर्म सबमिट कर दें.
एक कॉपी हमेशा की तरह अपने पास रखें.