जांच में खुलासा हुआ है कि राजकुमार व अनीता ने भागकर शादी की थी और अनीता का भाई श्याम उरांव इसे लेकर बहुत नाराज था. इसलिए उसने दोनों की हत्या करने के लिए साजिश रची.
Trending Photos
रांचीः झारखंड के रामगढ़ जिले में बीते महीने एक दंपति की हत्या के मामले में सोमवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. राजकुमार बेदिया व अनीता कुमारी का शव बासल पुलिस थाने के घाघरा टांगरी गांव से 23 जून को बरामद किया गया था.
अनीता के परिवार द्वारा उसके गायब होने की शिकायत दर्ज कराने के दो दिन बाद ये शव बरामद हुए. परिवार का दावा था कि वह 17 जून से लापता थी.
रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा, "जांच में खुलासा हुआ है कि राजकुमार व अनीता ने भागकर शादी की थी और अनीता का भाई श्याम उरांव इसे लेकर बहुत नाराज था. इसलिए उसने दोनों की हत्या करने के लिए साजिश रची."
प्रभात कुमार ने संवाददाताओं से कहा, "उरांव ने राज कुमार को घाघरा टांगरी गांव के पास पहाड़ी के निकट बुलाया और उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी. बाद में उसने अपने चचेरे भाई और दो दोस्तों के साथ मिलकर अनीता की हत्या कर दी. इसके बाद उन्होंने दोनों शवों को केरोसिन छिड़क कर जलाने की कोशिश की."