Bihar में विपक्ष को झटका, BSP MLA JDU में शामिल, NDA हुआ और मजबूत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar833434

Bihar में विपक्ष को झटका, BSP MLA JDU में शामिल, NDA हुआ और मजबूत

MLA Join JDU:  एक विधायक बहुजन समाज पार्टी (BSP) के ज़मा खान हैं और दूसरे निर्दलीय विधायक सुमित सिंह ने समर्थन का ऐलान किया हैं. ज़मा खान ने शुक्रवार को जेडीयू (JDU) की सदस्यता ले ली.

बिहार में बसपा विधायक जेडीयू में शामिल हो गया.

पटना: बिहार में एनडीए (NDA) का कुनबा बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को विपक्ष को एक और झटका देते हुए जेडीयू में एक विधायक शामिल हो गए. एक विधायक बहुजन समाज पार्टी (BSP) के ज़मा खान हैं और दूसरे निर्दलीय विधायक सुमित सिंह ने समर्थन का ऐलान किया हैं. ज़मा खान ने शुक्रवार को जेडीयू (JDU) की सदस्यता ले ली.

दोनों विधायकों ने एनडीए को समर्थन देने का ऐलान कर दिया. जानकारी के अनुसार, सुमित सिंह  जमुई की चकाई विधानसभा सीट से विधायक हैं. दोनों विधायकों के एनडीए में शामिल होने का ऐलान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बिहार जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी, पूर्व मंत्री श्रवण कुमार ने किया.

वहीं, बसपा विधायक के जेडीयू में शामिल होने से पार्टी के कुल अब 44 विधायक हो गए. इससे जेडीयू अब मजबूत होती दिख रही है. ऐसे में एनडीए विधायकों के टूटने का दावा करने वाली विपक्ष को जेडीयू ने करारा झटका दिया है. इधर, अब बिहार में एनडीए के पास कुल 127 विधायकों का समर्थन हो गया है.

सूत्रों के अनुसार, बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार से पहले जेडीयू अपना कुनबा बढ़ाने में जुटी है, जिससे विधानसभा में उसकी संख्या बल बढ़ जाए. 

(इनपुट-प्रीतम/रीतेश)