बिहार से जयपुर जा रही बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त, 5 की मौत
trendingNow,recommendedStories0/india/bihar-jharkhand/bihar546174

बिहार से जयपुर जा रही बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त, 5 की मौत

सवारियों से भरी बस बिहार से राजस्थान के जयपुर जा रही थी. माइलस्टोन 27 के पास चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे बस अनियंत्रित होकर आगे चल रहे रेत से भरे ट्रक से टकरा गई.

बिहार से जयपुर जा रही बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त, 5 की मौत

पटना/आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को बस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 40 से अधिक यात्री घायल हुए हैं. आगरा देहात के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि हादसा आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र में एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 27 के पास हुआ.

सवारियों से भरी बस बिहार से राजस्थान के जयपुर जा रही थी. माइलस्टोन 27 के पास चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे बस अनियंत्रित होकर आगे चल रहे रेत से भरे ट्रक से टकरा गई.

बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर होते ही बस के परखच्चे उड़ गए. जिससे यह हादस हो गया और पांच लोग की जान चली गई. जबकि बस में सवार 40 से अधिक लोग घायल हो गए.

उन्होंने बताया कि घायलों को आगरा के अलग-अलग अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. बस में सवार सभी यात्री बिहार के रहने वाले थे. उन्होंने आगे कहा कि मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस उनकी पहचान करने के प्रयास कर रही है. वहीं हादसे के बाद बस और ट्रक चालक फरार हो गए