कैबिनेट ने 14 एजेंडों पर लगाई मुहर, उड़ीसा में बिहार भवन बनवाए जाने को मिली मंजूरी
Advertisement

कैबिनेट ने 14 एजेंडों पर लगाई मुहर, उड़ीसा में बिहार भवन बनवाए जाने को मिली मंजूरी

वही, धमदाहा चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सज्जाद हैदर को उनके सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. साथ ही विधि विभाग में 128 पदों का सृजन किए जाने पर भी बिहार कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है.

कैबिनेट ने 14 एजेंडों पर लगाई मुहर, उड़ीसा में बिहार भवन बनवाए जाने को मिली मंजूरी.

पटना: बिहार में कैबिनेट की बैठक खत्म हुई. कैबिनेट ने कुल 14 एजेंडा पर अपनी मुहर लगाई है. जिसमें धान खरीदारी के लिए बड़ी राशि दी गई है. इसके साथ ही SFC को 6 हजार करोड़ की राशि दी गई है.

कैबिनेट ने 3500 करोड़ रुपए की ऋण गारंटी के लिए भी राशि मंजूर की है. इसके अलावा यह भी तय किया गया कि उड़ीसा में बिहार सरकार की तरफ से बिहार भवन बनवाया जाएगा जिसका लाभ उड़ीसा में रह रहे बिहारी उठा सकेंगे. बताया जा रहा है कि बिहार भवन तकरीबन आधे एकड़ में बनेगा.

इसके अलावा पुल निर्माण निगम में IT मैनेजर के पद को सृजित करने को भी स्वीकृती दे दी गई है. बिहार कैबिनेट ने भवन निर्माण में 44 पदों का सृजन भी किया गया है जिससे जल्द ही भरा जाएगा.

साथ ही बिहार कर्मचारी राज्य एलोपैथी बीमा चिकित्सा पदाधिकारी नियमावली 2020 का गठन किए जाने की योजना भी बनाई गई है. 

वही, धमदाहा चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सज्जाद हैदर को उनके सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. साथ ही विधि विभाग में 128 पदों का सृजन किए जाने पर भी बिहार कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है.

शेरघाटी के डोभी के बहेरा में ओपी का गठन किया जाएगा और इसके लिए कुल 32 पद सृजित किए जाएंगे. इसके अलावा 28 आईएएस ट्रेनिंग पर जाएंगे.
22 फरवरी से 3 मार्च 2021 तक उनका प्रशिक्षण शिविर चलेगा जिसमें उन्हें फेज थ्री स्तर की ट्रेनिंग दी जाएगी.