झारखंड चुनाव: अंतिम चरण के लिए थम गया प्रचार, 20 दिसंबर को होगा मतदान
Advertisement

झारखंड चुनाव: अंतिम चरण के लिए थम गया प्रचार, 20 दिसंबर को होगा मतदान

झारखंड में आज पांचवे और अंतिम चरण का मतदान थम गया. पांचवे और अंतिम चरण में 16 सीटों के लिए 20 दिसंबर को मतदान होगा. इन सीटों में अनुसूचित जनजाति के लिए 7 सीट आरक्षित है, जबकि 9 सामान्य श्रेणी की सीटें हैं. 

पांचवे और अंतिम चरण में 16 सीटों के लिए 20 दिसंबर को मतदान होगा. (फाइल फोटो)

रांची: झारखंड में आज पांचवे और अंतिम चरण का मतदान थम गया. पांचवे और अंतिम चरण में 16 सीटों के लिए 20 दिसंबर को मतदान होगा. इन सीटों में अनुसूचित जनजाति के लिए 7 सीट आरक्षित है, जबकि 9 सामान्य श्रेणी की सीटें हैं. बोरियो, बरहेट,लिट्टीपाड़ा, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, दुमका औऱ जामा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित है. वहीं, राजमहल, पाकुड़, जरमुंडी, नाला, जामताड़ा, सारठ, पोड़ैयाहाट, गोड्डा और महागामा सामान्य विधानसभा सीटें हैं.

6 जिलों में16 विधानसभा सीटें
पांचवे चरण में 16 विधानसभा सीटें छह जिलों के अंतर्गत आती है. इसके तहत साहेबगंज जिले में राजमहल, बोरियो औऱ बरहेट, पाकुड़ जिले में लिट्टीपाड़ा, पाकुड़ तथा महेशपुर, जामताड़ा जिले में नाला और जामताड़ा, दुमका जिले में शिकारीपाड़ा, दुमका, जामा और जरमुंडी, देवघर जिले में सारठ औऱ गोड्डा जिले में पोडैयाहाट, गोड्डा और महगामा विधानसभा सीट शामिल हैं. 

मतदाताओं की कुल संख्या
साहेबगंज जिले के अंतर्गत आने वाले तीन विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 7,47193 है. पाकुड़ जिले के अंतर्गत आने वाले लिट्टीपाड़ा, पाकुड़ तथा महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 7,36,287 है. जामताड़ा जिले में दो विधानसभा क्षेत्र में 5,00,099 मतदाता हैं. दुमका जिले के चार विधानसभा क्षेत्र के लिए 8,87,832 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. देवघर जिले के एक विधानसभा क्षेत्र में 2,73,989 और गोड्डा जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र में 8,59,7787 मतदाता हैं.
 
जिलावार नए मतदाताओं की कुल संख्या 
पांचवे चरण में 6 जिलों के जिन 16 सीटों के लिए चुनाव होना है, वहां नए मतदाताओं की कुल संख्या 93,779 है. इसके अंतर्गत साहेबगंज जिले के अंतर्गत आने वाले तीन विधानसभा क्षेत्र में 11,564, पाकुड़ जिले के अंतर्गत आने वाले लिट्टीपाड़ा, पाकुड़ तथा महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में 13,875, जामताड़ा जिले में दो विधानसभा क्षेत्र में  17,487, दुमका जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में 19,566,  देवघर जिले के एक विधानसभा क्षेत्र में 9259 और गोड्डा जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र में 22,028  नए मतदाताओं के नाम शामिल किए गए हैं.

तीन विधानसभा क्षेत्र में पुरुषों से ज्यादा है महिला मतदाताओं की संख्या
पांचवे व अंतिम चरण में तीन ऐसे विधानसभा क्षेत्र हैं, जहां पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या है. इसके अंतर्गत लिट्टीपाड़ा में महिला मतदाताओं की कुल संख्या 1,01,482 है, जबकि पुरुष मतदाता 98,306 है. इसी तरह महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में महिला मतदाताओं की  कुल संख्या 1,08,486 व 1,07,979 पुरुष मतदाता और शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 1,0522 महिला और 1,03,521 पुरुष मतदाता हैं.