चतरा: Chatra News: झारखंड की चतरा पुलिस तो बड़ी सफलता हाथ लगी है. चतरा पुलिस ने 2 किलो 200 ग्राम अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर देवेंद्र मुंडा पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र जिला चतरा का रहने वाला बताया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुप्त सूचना के आधार पर की त्वरित कार्रवाई
सिमरिया एसडीपीओ अजय कुमार केसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक चतरा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति अपने घर में अफीम की खरीद बिक्री करने हेतु अवैध अफीम लेकर बाहर जाने वाला है. इसी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. 


देवेंद्र मुंडा का रहा है आपराधिक इतिहास
एसडीपीओ अजय कुमार केसरी ने आगे बताया कि छापेमारी के क्रम में देवेंद्र मुंडा के घर से 2.200 किलोग्राम अफीम और एक नर्जो कंपनी का मोबाइल फोन जब्त किया गया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार केसरी ने कहा कि देवेंद्र मुंडा का आपराधिक इतिहास रहा है. वर्ष 2018 में रामगढ़ थाना कांड संख्या 100/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत देवेंद्र मुंडा जेल भी जा चुका है.


अन्य तस्करों को गिरफ्तारी को लेकर पुलिस चला रही अभियान
गिरफ्तार तस्कर देवेंद्र मुंडा पत्थलड्डा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. खरीद बिक्री में शामिल अन्य तस्करों को गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अभियान चला रही है. वहीं मौके पर एसडीपीओ अजय कुमार केसरी, पथलगड्डा थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी, अरविन्द कुमार रविदास सहित पत्थलगड्डा थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. 


इनपुट- धर्मेन्द्र पाठक


यह भी पढ़ें- Jharkhand Lok Sabha Election 2024: झारखंड की तीन सीटों पर वोटिंग, बिहार व बंगाल की सीमाएं सील