बिहार: पटना में धूमधाम से मनाया जा रहा क्रिसमस, बच्चों में देखा जा रहा उत्साह
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar615226

बिहार: पटना में धूमधाम से मनाया जा रहा क्रिसमस, बच्चों में देखा जा रहा उत्साह

पटना के अशोक राजपथ के कैथोलिक चर्च में भी बड़ी संख्या में लोग प्रभु यीशु को याद करने पहुंचे. लोगों ने प्रभु यीशु से आपसी प्रेम भाईचारा अमन के लिए प्रार्थना भी की.

लोगों ने प्रभु यीशु से आपसी प्रेम भाईचारा अमन के लिए प्रार्थना भी की.

पटना: क्रिसमस की धूम पटना में भी देखने को मिल रही है. लोग रात से ही चर्च में प्रार्थना के लिए पहुंच रहे हैं. पटना के अशोक राजपथ के कैथोलिक चर्च में भी बड़ी संख्या में लोग प्रभु यीशु को याद करने पहुंचे. लोगों ने प्रभु यीशु से आपसी प्रेम भाईचारा अमन के लिए प्रार्थना भी की.

बच्चों में खासतौर पर क्रिसमस को लेकर उत्साह नजर आया. बच्चे बाजारों में कैंडल क्रिसमस ट्री और केक की खरीदारी लंबे समय से नजर आ रहे थे. शहर के प्रमुख चर्च को बेहद खूबसूरती के साथ सजाया गया है. 

पटना में जगह-जगह पर क्रिसमस ट्री को स्टार के अलावे आकर्षक बल्ब की रोशनी से सजाया गया है. कई जगहों पर घास फूस से विशेष तौर पर प्रभु यीशु की झांकी तैयार की गई है. क्रिसमस के दौरान यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रम पूरे जिले के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है.

शहर में खासकर केक और चॉकलेट की दुकानों पर भी बड़े और बच्चों की भीड़ लोगों में देखी जा रही है.