रांची: सीएम के आदेश का असर, दो घंटे में जारी हुआ राशन कार्ड, ग्रामीणों को मिलने लगा शुद्ध पानी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar731646

रांची: सीएम के आदेश का असर, दो घंटे में जारी हुआ राशन कार्ड, ग्रामीणों को मिलने लगा शुद्ध पानी

गिरीडीह के बिरनी प्रखंड स्थित बराय गांव निवासी स्वर्गीय जीवलाल मंडल की पत्नी का राशन कार्ड जारी कर दिया गया. जबकि पिछले आठ माह से राशन कार्ड पाने के लिए महिला प्रयास कर रही थी. 

सीएम के आदेश के बाद एक महिला सहित पूरे गांव को महज दो घंटों में राहत मिल गई. (फाइल फोटो)

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के एक आदेश से एक महिला सहित पूरे गांव को महज दो घंटों में राहत मिल गई. इतना ही नहीं गिरीडीह के बिरनी प्रखंड स्थित बराय गांव में एक महिला का राशन कार्ड महज दो घंटों में जारी कर दिया गया. जबकि पिछले आठ माह से राशन कार्ड पाने के लिए महिला प्रयास कर रही थी. 

मुख्यमंत्री को इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त गिरीडीह बताया कि मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा स्वर्गीय जीवलाल मंडल की धर्मपत्नी इंद्रा देवी का राशन कार्ड बना दिया गया है. साथ ही अन्य योजनाओं का भी लाभ नियमानुसार इनको दिया जा रहा है. 

क्या थी शिकायत
मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई थी कि पारा शिक्षक जीवलाल मंडल की एक वर्ष पूर्व इलाज के आभाव में मृत्यु हो गई. इलाज के लिए उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. आज जीवलाल मंडल का परिवार के सदस्य राशन की किल्लत का सामना कर रहें हैं. राशन कार्ड के लिए परिजन विगत आठ माह से दर दर भटक रहे हैं, लेकिन राशन कार्ड नहीं बन रहा.

अब पियेंगे शुद्ध जल
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद मसलिया के बेलियाजोर जोजोटोला के ग्रामीणों को शुद्ध जल उपलब्ध करा दिया गया. इससे पहले गांव के लोग विगत एक माह से नदी का दूषित जल पीने को विवश थे. मुख्यमंत्री को उपायुक्त दुमका ने अवगत कराया कि गांव में खराब पड़े एक हैंडपंप को ठीक कर कर दिया गया है. दूसरा काफी क्षतिग्रस्त है, जिसे यथाशीघ्र ठीक कर ग्रामीणों को पानी उपलब्ध करा दिया जाएगा. 

नदी का गंदा पानी पीने की मिली थी जानकारी
मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई थी कि दुमका के मसलिया प्रखंड स्थित जोजोटोला के गरीब आदिवासी नदी का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. मुख्यमंत्री से गांव के लोगों को स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध कराने का आग्रह किया था.