देवघर: सीएम रघुवर दास की अध्यक्षता में बैठक, श्रावणी मेले को लेकर दिए निर्देश
Advertisement

देवघर: सीएम रघुवर दास की अध्यक्षता में बैठक, श्रावणी मेले को लेकर दिए निर्देश

बैठक में मौजूद पर्यटन मंत्री अमर बाउरी ने बताया कि झारखंड में पर्यटन का ब्रांडिंग बैंडिंग की तैयारी चल रही है. श्रावणी मेले के लिए भी ऐसा ही सरकार सोच रही है. उन्होंने कहा कि मेले में आनेवाले भक्तों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना सरकार का कर्तव्य है. 

 

पर्यटन मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि कुंभ के तर्ज पर इस बार सफाई अभियान को किया जाएगा.

देवघर: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में देवघर परिसदन में आयोजित श्राइन बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुआ. बैठक में मुख्यमंत्री ने मेले में स्वच्छता और विनम्रता पर विशेष फोकस करने और मेले की व्यवस्था इसबार कुम्भ की तर्ज पर करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. आपको बता दें कि पहली बार देवघर में कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी. 

बैठक में मौजूद पर्यटन मंत्री अमर बाउरी ने बताया कि झारखंड में पर्यटन का ब्रांडिंग बैंडिंग की तैयारी चल रही है. श्रावणी मेले के लिए भी ऐसा ही सरकार सोच रही है. उन्होंने कहा कि मेले में आनेवाले भक्तों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना सरकार का कर्तव्य है. 

पर्यटन मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि कुंभ के तर्ज पर इस बार सफाई अभियान को किया जाएगा ताकि मेला स्वच्छ और सुंदर दिखे और कुंभ के ब्रांड को ही अपनाया जाएगा. झारखंड के डीजीपी कमल नयन चौबे ने कहा कि इस बार सुरक्षा को विशेष ध्यान में रखकर एनडीआरएफ से लेकर सभी जिला पुलिस को लगाया जाएगा. इसके अलावा मेले की अलग से मॉनिटरिंग की जाएगी. 

ड्रोन कैमरा और अन्य सुरक्षा मानकों से मिला की सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा कमल नयन चौबे ने कहा कि मेले में खासकर जो एक महीना रेगुलर ड्यूटी करते हैं वैसे पुलिसकर्मियों को आराम देने की भी व्यवस्था की गई है ताकि उन पर ज्यादा बोझ ना पड़े.