झारखंड में पहला कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद सख्त CM सोरेन, प्रशासन को दी सख्त हिदायत
Advertisement

झारखंड में पहला कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद सख्त CM सोरेन, प्रशासन को दी सख्त हिदायत

मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि लोग प्रशासन का सहयोग करें. सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देशों का अधिकारी सख्ती से पालन करें और लोगों को कड़ाई से इसका पालन भी कराएं.

झारखंड में पहला कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद सख्त हुए सीएम सोरेन, अधिकारियों को दी हिदायत. (फाइल फोटो)

रांची: झारखंड में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद राज्य सरकार ने और ज्यादा सख्ती बरतने के संकेत दे दिए हैं. राजधानी में एक पॉजिटिव केस मिला है, इसको लेकर सारे एहतियात के निर्देश दिए गए हैं. आज से ही सभी कार्रवाई शुरू होगी. 

मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि लोग प्रशासन का सहयोग करें. सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देशों का अधिकारी सख्ती से पालन करें और लोगों को कड़ाई से इसका पालन भी कराएं.

सीएम ने कहा हमने प्रशासन को सभी तरह के आवश्यक निर्देश दिए हैं. प्रशासन इसको लागू करेगी. बैठक के बाद झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने बताया कि सूबे में  लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने की कोशिश की जा रही है. प्रशासन इसका उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटेगी.

वहीं झारखंड में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद राज्य स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बातचीत की. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से कोरोना से बेहतर लड़ाई के लिए झारखंड के लिए पीपी गाउन और वेंटिलेटर की मांग की. उन्होंने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जल्द से जल्द मुहैया कराने का भरोसा दिलाया.