BJP ने जनता को दिया दर्द, हेमंत सरकार लगाएगी मलहम: धीरज साहू
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar618609

BJP ने जनता को दिया दर्द, हेमंत सरकार लगाएगी मलहम: धीरज साहू

धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि सरकार में कांग्रेस की भागीदारी सम्मानजनक स्थिति में रहेगी. उन्होंने कहा कि नई सरकार जनता की सरकार है और जनता के लिए काम करेगी.

धीरज साहू ने कहा कि नई सरकार प्रदेश में विकास के लिए प्रतिबद्ध है.

लोहरदगा: झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबधंन की सरकार बन चुकी है. लेकिन हेमंत सोरेन की कैबिनेट का स्वरूप कैसा होगा और सरकार में कितने नेता मंत्री बनेंगे. इसकी तस्वीर अभी तक साफ नहीं हो पाई है.

हालांकि, इसको लेकर कयास लंबे समय से लग रहे हैं और इस बीच लगातार बयानबाजी भी हो रही है. वहीं, झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद अपने गृहनगर लोहरदगा पहुंचे कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने केबिनेट गठन में कांग्रेस के कितने मंत्री होंगे. इस पर अपनी प्रतिकिया दी है.

धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि सरकार में कांग्रेस की भागीदारी सम्मानजनक स्थिति में रहेगी. उन्होंने कहा कि नई सरकार जनता की सरकार है और जनता के लिए काम करेगी.

राज्यसभा सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार में मिले दर्द पर हमारी सरकार मलहम लगाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में विकास के लिए प्रतिबद्ध है. 

गौरतलब है कि 29 दिसंबर को हेमंत सोरेन ने झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. सीएम हेमंत सोरेन के साथ तीन अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली थी. इसमें कांग्रेस के दो और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के एक विधायक शामिल हैं.