मुंगेर घटना पर बोली कांग्रेस- बिहार में क्या पूजा करना भी अपराध, जवाब दें नीतीश कुमार
Advertisement

मुंगेर घटना पर बोली कांग्रेस- बिहार में क्या पूजा करना भी अपराध, जवाब दें नीतीश कुमार

पूजा आयोजक पूजा के धर्मों के अनुसार विसर्जन करना चाहती थी. जबकि पुलिस वाले जबरन मूर्ति को विसर्जन करने में लगे थे. पुलिस की मार से 6 लोगों की हालत बेहद गंभीर है.

मुंगेर घटना पर बोली कांग्रेस- बिहार में क्या पूजा करना भी अपराध, जवाब दें नीतीश कुमार.

पटना: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने मुंगेर में हुए हिंसा को लेकर बिहार सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने बिहार सरकार से पूछा कि बिहार में पूजा करना क्या अपराध है.

कांग्रेस वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बिहार के मुंगेर जिले में हुए हिंसा का सरकार जबाब दे. उन्होंने कहा कि जो 73 साल में नहीं हुआ वह इस सरकार में हुआ है दुर्गा माता के भक्तों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया और गोली मारी गई.

कांग्रेस ने पुलिस की बर्बरता का वीडियो भी जारी किया और सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी और नीतीश कुमार ने मिलकर दुर्गा माता के भक्तों को मौत के घाट उतारा है. बिहार में पूजा करना क्या अपराध हो गया है बीजेपी और जदयू बताएं 

पूजा आयोजक पूजा के धर्मों के अनुसार विसर्जन करना चाहती थी. जबकि पुलिस वाले जबरन मूर्ति को विसर्जन करने में लगे थे. पुलिस की मार से 6 लोगों की हालत बेहद गंभीर है.

इस घटना के बाद नीतीश कुमार को सत्ता में बैठने का हक नहीं है. इस घटना के बाद श्राप और पाप के भागी है मौजूदा सरकार.DM और एसपी को सस्पेंड किया जाए, इसके लिए हाईकोर्ट के सीटिंग्स जज से इसकी जांच हो.