मुंगेर: निर्माण पूरा नहीं हुआ कि जर्जर होने लगी है सड़क, ग्रामीणों के विरोध पर जांच शुरू
Advertisement

मुंगेर: निर्माण पूरा नहीं हुआ कि जर्जर होने लगी है सड़क, ग्रामीणों के विरोध पर जांच शुरू

दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि एक तरफ से पिचिंग कार्य शुरू है तो दूसरी तरफ से गिट्टी उखड़ना शुरू हो गया है. हालांकि एजेंसी के द्वारा उसे मरम्मति का पूरा प्रयास किया गया, लेकिन मार्ग से गिट्टी का उखड़ना बंद नहीं हुआ है. 

मुंगेर: निर्माण पूरा नहीं हुआ कि जर्जर होने लगी है सड़क, ग्रामीणों के विरोध पर जांच शुरू.

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण पर ग्रामीणों ने विरोध जताया है. निर्माण पूर्ण होने से पहले ही सड़क का टूटना शुरू हो गया है. ग्रामीणों ने डीएम रचना पाटिल से सड़क अनियमितता की जांच करने की मांग की है. विभाग एवं एजेंसी के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की है.

दरअसल, मामला है कि वसौनी फुल्का मार्ग निर्माण होने से पूर्व ही क्षतिग्रस्त होने लगा है. औड़ाबगीचा मोड़ से डाक बंगला तक सड़क की स्थिति जर्जर हो गई है. स्थानीय लोगों ने कार्य एजेंसी के पति विरोध-प्रदर्शन करते हुए डीएम रचना पाटिल से सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. 

दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि एक तरफ से पिचिंग कार्य शुरू है तो दूसरी तरफ से गिट्टी उखड़ना शुरू हो गया है. हालांकि एजेंसी के द्वारा उसे मरम्मति का पूरा प्रयास किया गया, लेकिन मार्ग से गिट्टी का उखड़ना बंद नहीं हुआ है. 

ग्रामीणों ने कहा कि एजेंसी का कहना है कि में सब सही हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सड़क की नीव ही गलत ढंग से डाला गया है. अलकतरा की मात्रा में कटौती की गई जिसके कारण सड़क पहले ही चरण में क्षतिग्रस्त हो गया. उन्होंने कहा कि यह मार्ग ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा. 

वहीं ग्रामीणों ने एक कार्य को पूर्ण किए बगैर ही दूसरे कार्य शुरू करने पर आपत्ति जताई. औड़ाबगीचा में नाला निर्माण पूर्ण होने के पहले ही सारोबाग में निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया. इस तरह से कार्य को बीच में छोड़ छोड़कर करने से लोगों को आवागमन सहित अन्य कार्यों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

गौरतलब हो कि पथ निर्माण विभाग के द्वारा 38 करोड़ की लागत से फुल्का वसौनी धरहरा मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण का निर्माण कार्य पिछले वर्ष प्रारंभ किया गया. 13 किलो मीटर लंबी इस सड़क में 22 जर्जर एवं क्षतिग्रस्त पुल- पुलिया का निर्माण कार्य किया जाना है.