Patna: Ganga पर नए पुल का निर्माण कार्य अगले माह होगा शुरू, 1800 करोड़ की लागत से बनेगी 14.5 KM लंबी सड़क
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar836815

Patna: Ganga पर नए पुल का निर्माण कार्य अगले माह होगा शुरू, 1800 करोड़ की लागत से बनेगी 14.5 KM लंबी सड़क

गायघाट स्थित परियोजना स्थल पर 14.50 किमी लंबे 4 लेन पुल परियोजना की समीक्षा बैठक की. समय पर काम शुरू कर ही निर्धारित 42 माह की अवधि में इसका निर्माण कार्य पूरा कर सकेंगे. 

Patna: Ganga पर नए पुल का निर्माण कार्य अगले माह होगा शुरू, 1800 करोड़ की लागत से बनेगी 14.5 KM लंबी सड़क.

Patna: बिहार के पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने पटना में गंगा नदी पर महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बनने वाले पुल का निर्माण कार्य अगले माह प्रारंभ करने का निदेश दिया है.

42 माह में पूरा करें  
मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने पुल का शीघ्र कार्यारम्भ करने पर बल दिया. गायघाट स्थित परियोजना स्थल पर 14.50 किमी लंबे 4 लेन पुल परियोजना की समीक्षा बैठक की. समय पर काम शुरू कर ही निर्धारित 42 माह की अवधि में इसका निर्माण कार्य पूरा कर सकेंगे. 

उन्होंने कहा कि 14.50 किमी लम्बे इस 4 लेन पुल के निर्माण पर 1794.37 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसके लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा हो चुका है. इसमें आठ लेन का फ्लाईओवर, 1565 मीटर लंबा 4 लेन एलिवेटेड कॉरिडोर, 9 बॉक्स कलवर्ट पुलिया, 12 मीटर स्पेन के तीन और 24 मीटर स्पेन के एक अंडरपास बनेगा. 23 पाया होगा, जिसमें दो पायों के बीच की दूरी लगभग 242 मीटर की होगी.

8 लेन का एप्रोच रोड भी
पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि नए पुल के साथ 8 लेन का एप्रोच रोड (Approach Road) भी होगा, जो पटना के जीरो माइल (zero mile) से शुरू होकर हाजीपुर (वैशाली) के बीएसएनएल चौक तक जाएगा. प्रस्तावित पुल परियोजना एवम उसका एप्रोच रोड पटना के अलावा सारण और वैशाली जिले के अंतर्गत पड़ता है. 

ये भी पढ़े- BSRTC की नई बसों में उठा सकेंगे लग्जरी Feel, बजट में किराये से जेब भी नहीं होगी 'ठंडी'

मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने कहा कि पुल का निर्माण कार्य साढ़े तीन वर्ष के भीतर पूरा कर लेने का लक्ष्य है. निर्माण के बाद अगले दस वर्षों तक पुल के रखरखाव की जिम्मेवारी संबंधित संवेदक की होगी.

उत्तर और दक्षिण बिहार जिलों की कनेक्टिविटी
बैठक में क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव (Nand Kishore Yadav), महापौर सीता साहू, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा के अलावा विभिन्न स्तर के विभागीय पदाधिकारी शामिल हुए. समीक्षा के बाद मंगल पांडेय ने बताया कि गांधी सेतु के समानांतर बनने वाला यह पुल प्रधानमंत्री पैकेज का हिस्सा है. 

ये भी पढ़े- Patna: Bihar Police में 50 से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों का होगा जबरन रिटायरमेंट, Fitness Freak हुई सरकार

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने इसका शिलान्यास किया था. सड़क-पुल आवागमन के सिर्फ साधन ही नहीं बल्कि विकास का आईना होते हैं. यह न केवल आवागमन को सहज और सरल बनाता है बल्कि सुदूर इलाकों में बसे लोगों के हितों को भी जोड़ता है.

मंगल पांडेय ने कहा कि इस पुल के बनने से गंगा नदी के उत्तर और दक्षिण स्थित जिलों को उद्योग, पयर्टन, व्यापार और वाणिज्य को बेहतर परिवहन और कनेक्टिविटी के साथ महत्वपूर्ण बढ़ावा मिलेगा.