बेगूसराय: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 24 घंटें में 70 अपराधी गिरफ्तार
Advertisement

बेगूसराय: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 24 घंटें में 70 अपराधी गिरफ्तार

जिले के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस ऑपरेशन नकेल चला रही है और लगातार अपराधियों को छापेमारी कर गिरफ्तार कर रही है.

पुलिस ने ऑपरेशन नकेल के तहत अपराधियों को गिरफ्तार किया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बिहार पुलिस ने ऑपरेशन नकेल के तहत 24 घंटों के भीतर 70 अपराधियों को गिरफ्तारी कर लिया.

जानकारी के मुताबिक, जिले के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस ऑपरेशन नकेल चला रही है और लगातार अपराधियों को छापेमारी कर गिरफ्तार कर रही है.

आपको बता दें कि बीते कुछ समय से बिहार में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर विपक्ष लगातार निशाना साध रहा है.

वहीं, बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाएं पुलिस के लिए भी सिरदर्द बनी हुई हैं. विपक्ष इसको लेकर लागातार सवाल उठा रहा है. 

राज्य सरकार की तरफ से बार- बार कहा जा रहा है कि पुलिस लागातार आपराधियों पर कार्रवाई कर उन्हें कठोर सजा दे रही हैं. 

इसी क्रम में पुलिस लगातार छापेमारी कर अपराधियों को हिरासत में ले रही है.