झारखंड चुनाव: सीपीआई ने जारी किया संकल्प पत्र, पारा शिक्षकों को स्थाई करने का वादा
Advertisement

झारखंड चुनाव: सीपीआई ने जारी किया संकल्प पत्र, पारा शिक्षकों को स्थाई करने का वादा

पार्टी के महासचिव भुनेश्वर मेहता सहित अन्य सदस्यों ने रांची के केंद्रीय कार्यालय में घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के किसानों को दस हजार मासिक पेशन की गारंटी दी जाएगी.

 

संकल्प पत्र में कुल 15 मुख्य बिंदु शामिल हैं.

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भी अपना संकल्प पत्र जारी किया है. संकल्प पत्र में कुल 15 मुख्य बिंदु शामिल है. 

पार्टी के महासचिव भुनेश्वर मेहता सहित अन्य सदस्यों ने रांची के केंद्रीय कार्यालय में घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के किसानों को दस हजार मासिक पेशन की गारंटी दी जाएगी.

साथ ही संकल्प पत्र में जल जमीन जंगल की सुरक्षा की गारंटी भी दी जाएगी. विस्थापन के विरुद्ध संघर्ष और भूमि अधिग्रहण कानून 2013 को लागू करने और किसानों के ऋण माफी की भी बात की गई है.

रोजगार सृजन में संघर्ष, तृतीय और चतुर्थ वर्ग की नौकरी में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता, 27% आरक्षण की गारंटी, गैरमजरूआ जमीन की रसीद काटने को लेकर संघर्ष, पारा शिक्षकों को स्थाई करना, आंगनबाड़ी सेविका सारिका रसोईया को न्यूनतम 10000 मानदेय देने हेतु संघर्ष, मॉबलीचिंग जैसी घटनाओं को रोकने और भाईचारगी कायम करने को लेकर संघर्ष और भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष करने बातें संकल्प पत्र में दिया गया है.