Patna Crime News: प्रेस-प्रसंग में हुई थी अंकित की हत्या, पुलिस ने CCTV फुटेज से सुलझाई गुत्थी
Patna Crime News: पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार अंकित को बाइक पर बैठा कर ले जाने वाले आरोपी राजेश गोस्वामी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से कड़ी पूछताछ की, तो राजेश ने हत्या करने का अपराध स्वीकार किया और हत्या का कारण भी बताया.
Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना में पुलिस (Patna Police) का शुक्रवार को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस (Police) ने किराना दुकान के कर्मचारी की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने इस हत्या के मामले (Patna Crime) को सीसीटीवी के जरिए सुलझाया है. पुलिस ने एक आरोप को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दूसरे आरोप की तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया कि ये हत्या प्रेम-प्रसंग का है.
मालसलामी थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक मंडी मारूफ गंज इलाके में किराना दुकान के कर्मचारी की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. वहीं, पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हुई फुटेज के आधार पर हत्या का खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि अंकित को बाइक पर बैठा कर ले जाने वाले आरोपी की पहचान कर लिया गया और उसकी गिरफ्तारी भी कर ली गई है.
ये भी पढ़ें:Buxar Crime: घर में घुसकर अपराधियों ने तीन को मारी गोली, एक व्यक्ति की हुई मौत
सीसीटीवी से हत्या का खुलासा
पुलिस ने बताया कि दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि रुपए की लेनदेन और प्रेम-प्रसंग के मामले में अंकित की हत्या की गई है. हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस की टीम गठित की गई और वैज्ञानिक अनुसंधान किया गया. पुलिस ने जांच में पाया कि सीसीटीवी (CCTV) फुटेज में लाल गंजी पहने अंकित को राजेश गोस्वामी और संजीत उर्फ ढेला नाम का शख्स बाइक पर बीच में बैठा कर ले गया, जहां रात के सन्नाटे में सुनसान जगह देख कर अंकित को गोली मार कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए.
ये भी पढ़ें:नाबालिग को हैवान के चगुल में फंसा देख कुत्तों ने मचाया ऐसा शोर,बच के भाग निकली बच्ची
पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया
पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार अंकित को बाइक पर बैठा कर ले जाने वाले आरोपी राजेश गोस्वामी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से कड़ी पूछताछ की, तो राजेश ने हत्या करने का अपराध स्वीकार किया और हत्या का कारण भी बताया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी राजेश गोस्वामी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और एक अन्य आरोपी की गिरफ्तार के लिए छापेमारी में जुट गई है.
रिपोर्ट: प्रवीन कांत