Buxar Crime: अपराधियों ने (Criminals Firing) घर का दरवाजा खुलते ही टुनटुन पासवान, उनके दो बेटे संजीव कुमार और सत्यम कुमार को गोली मार दी. गोली लगने से चौकीदार पुत्र टुनटुन की मौके पर ही मौत (One Person Died to Firing in Buxar) हो गई. वहीं, इस वारदात (Firing in Buxar) में उनके पुत्र जख्मी हो गए.
Trending Photos
Buxar Crime News: बक्सर जिले में अपराधियों (Criminals Firing in Buxar) का मनोबल इतना बढ़ गया है कि कोई भी वारदात को अंजाम देने में हिचक नहीं रहे है. ताजा मामला राजपुर थाना क्षेत्र के देवढिया गांव का है. यहां अपराधियों ने घर में घुसकर 3 लोगों को गोली मार दी, जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक गांव में स्टेट बैंक का सीएसपी केंद्र संचालित करता है और राजपुर थाना का चौकीदार के पुत्र बताया जा रहा है.
अपराधियों ने घर का दरवाजा खुलते ही चला दी गोली
मिली जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने (Criminals Firing) घर का दरवाजा खुलते ही टुनटुन पासवान, उनके दो बेटे संजीव कुमार और सत्यम कुमार को गोली मार दी. गोली लगने से चौकीदार पुत्र टुनटुन की मौके पर ही मौत (One Person Died to Firing in Buxar) हो गई. वहीं, इस वारदात (Firing in Buxar) में उनके पुत्र जख्मी हो गए. बताया जा रहा है कि हमलावर घटना (Firing in Buxar) को अंजाम देकर आसानी से भाग निकले. इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है.
ये भी पढें : नाबालिग को हैवान के चगुल में फंसा देख कुत्तों ने मचाया ऐसा शोर,बच के भाग निकली बच्ची
खौफनाक वारदात में एक की मौत, 2 घायल
इस खौफनाक वारदात (Firing in Buxar) में घायल तीनों व्यक्ति को आनन-फानन में ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community health center) ले गए. यहां घायलों का इलाज करते वक्त डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया. वहीं, टुनटुन पासवान के दोनों बेटे को इस वारादत में गम्भीर रूप से घायल है, जिनकी नाजुक हालात को देखते हुए बक्सर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community health center) से पटना रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढें :Kaimur News: चोरी के नए 48 फोन पुलिस ने किए जब्त, मुख्य आरोपी की पत्नी गिरफ्तार
रिपोर्ट: जय कुमार