Trending Photos
जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर में एक टेल्को थाना अंतर्गत खड़ंगाझार में एक 7 वर्षीय बच्ची के अपहरण का प्रयास करने का मामला सामने आ आया है. यहां बच्ची अपने घर से ट्यूशन की ओर जा रही थी तभी युवक ने उसे पकड़कर अपने साथ ले जाने का प्रयास किया और गलत हरकत की. हालांकि इस दौरान गली के कुत्तें भौकने लगे और बच्ची को वहां से भागने का मौका मिल गया.
जानें क्या है पूरा मामला
जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत खड़ंगाझार में एक 7 वर्षीय बच्ची के अपहरण का प्रयास किया गया. बच्ची अपने घर से ट्यूशन की ओर जा रही थी तभी युवक ने उसे पकड़कर अपने साथ ले जाने का प्रयास किया और गलत हरकत की. हालांकि इस दौरान आस-पास मौजूद कुत्तों ने युवक को देखकर भौंकना शुरू कर दिया. इसी मौके का फायदा उठाते हुए बच्ची जान बचाकर अपने घर की ओर भागी और परिजनों को घटना की जानकारी दी.
इधर, मौके पर लगे सीसीटीवी में सारी घटना कैद हो गई है. सीसीटीवी के आधार पर युवक की पहचान बारीनगर निवासी अज्जू के रूप में की गई. युवक की पहचान कर परिजन बारीनगर पहुंचे पर युवक मौके से फरार होने में कामयाब रहा. इस संबंध में टेल्को थाने में लिखित शिकायत की गई है.
पुलिस ने आरोपी युवक को दबोचा
टेल्को में नाबालिग से आश्लील हरकत करने और अपहरण का प्रयास करने वाला युवक मो. अज्जू को पुलिस ने बारीनगर से गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में टेल्को थाना प्रभारी रणविजय शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद से पुलिस आरोपी युवक की तलास में लग गई थी. आरोपी युवक को बारीनगर से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी युवक के बारे में पता चला है कि वह नशेड़ी है. आगे कारवाई की जा रही है.