Road Accident In Begusarai: बिहार के बेगूसराय में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे में घायल को प्राथमिक इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे पटना रेफर कर दिया है. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
दरअसल, यह मामला बलिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 मामा भांजा ढाला का है. यहां पर दो कार सवार युवक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान लाखो थाना क्षेत्र के मंझलापुर निवासी के बीरबल कुमार के रूप में हुई है. वहीं, घायल की पहचान बिट्टू कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त थे और वह बलिया से अपने घर लौट रहे थे. उसी दौरीन एक अज्ञात वाहन ने उनकी कार में टक्कर मार दी. जिससे वह इस हादसे का शिकार हो गए. 


घायल को किया पटना रेफर
घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों के द्वारा घायल को बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर उसके प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. इस सड़क हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि वो जल्द से जल्द अपराधी को पकड़ लेगी. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वो पुलिस प्रशासन से बार-बार न्याय की मांग कर रहे हैं.


ये भी पढ़िये: Bihar News: फारबिसगंज में अवैध वसूली को लेकर रिक्शा चालकों ने लगाया जाम, SDM की गाड़ी भी फंसी